ये शख्स मोबाईल सुधरवाने के बहाने दुकान में जाकर करता मोबाईल की चोरी, अब पकड़ा गया

बालोद – मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र का है. दिनांक 09.10.2021 को करीबन 14.00 बजे हरिश राव का हरिश मोबाईल दुकान धमतरी चौक गुण्डरदेही में है उसी समय एक ग्राहक मोबाईल को सुधार कराने आया था ग्राहक दुकान पर ही था तब हरीश राव दुकान का संचालक कुछ समय के लिए सुलभ शौचालय गया था उस वक्त मोबाईल सुधारवाने आया व्यक्ति दुकान में बैठा था । हरिश राव के सुलभ शौचालय के वापस अपने दुकान आया तो मोबाईल दुकान मे बैठा व्यक्तिि हरिश ध्रुव जो दुकान से बिना बताये चला गया था जब दुकान संचालक द्वारा अपने दुकान में चेक किया तो काउंटर में रखे 02 नग मोबाईल रेडमी नोट-7 और रेडमी 5 कम्पनी का जिसको हरिश ध्रुव नामक व्यक्‍ति चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट दिनांक 10.10.2021 को थाना गुण्डरदेही दर्ज कराया गया रिपोर्ट पर थाना गुण्डददेही में अपराध क्रमांक 240/21 धारा 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान आरोपी 26 वर्षीय हरिश ध्रुव नामक व्यक्ति जो ग्राम आडेझर का रहने वाला था कि पता तलाश किया गया जो पुलिस का देखकर भाग रहा था। जिसे पकडकर पूछताछ किया गया तो उसने चोरी करना कबूल किया व चोरी किये गये मोबाईल को उसके कब्जे से बरामद किया गया। चोरी किये गये मोबाईल कुल कीमती 12000 रूपये है। आरोपी को दिनांक 11.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

You cannot copy content of this page