धमतरी चौक गुण्डरदेही में पुलिस की रेड कार्यवाही,7 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

बालोद – दिनांक 10.10.2021 को मुखबीर की सूचना पर धमतरी चौक कुछ व्यक्तियो द्वारा 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर गुंडरदेही थाने से सउनि प्रदीप कुमार तिवारी, पी.आर.साहू हमराह आर0 123,268,296,389,514,461 टीम गठित कर रवाना होकर मौके पर उपस्थित गवाहो के साथ जाकर रेड किया गया जिसमें जुआ खेल रहे 01. हेमंत कुमार ‍पिता लखनलाल ‍विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन चैनगंज गुण्डरदेही, 02. महादेव सोनकर पिता मंगलूराम सोनकर उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड नं0 07 गुण्डरदेही, 03. नीलेश कुमार गात्रे पिता लतीफ गात्रे उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड नं0 11 गुण्डरदेही से जुमला 1800 रूपये एवं 52 पत्ती तास व 02)कुछ दूरी में खेल रहे जुआरी को रेड कर पकडा गया जिसमें 01. सोहनलाल यादव पिता भुखन लाल यादव उम्र 40 वर्ष साकिन टेकापार, 02. धनेश्वर यादव पिता होरीलाल यादव उम्र 40 वर्ष साकिन टेकापार थाना गुण्डरदेही, 03. आदर्श गाडा पिता बजरंग गाडा उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं0 11 गुण्डरदेही 04. प्रीतम सिन्हा पिता रेवाराम सिन्हा उम्र 29 वर्ष सा0 वार्ड नं0 10 कलंगपुर थाना रनचिरई के पास व फड से जुमला 2200 रूपये एवं 52 पत्ती तास में जप्‍त कर आरोपीयो के विरूद्ध क्रमांश अपराध क्रमांक 238/21 व 239/21 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

You cannot copy content of this page