एक्सक्लूसिव: भाजपा के विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में नजर आया पिछली सरकार का पंपलेट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व उद्योग मंत्री लखमा का फोटो देख हैरान रह गए लोग, उद्योग विभाग ने कर दी चूक, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
बालोद। इन दिनों जिले के अलग-अलग क्षेत्र में मोदी सरकार की गारंटी को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में अर्जुंदा नगर पंचायत क्षेत्र में भी बुधवार को उक्त शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन इस शिविर में उस वक्त हंगामा मच गया जब उद्योग विभाग के स्टाल में पिछले सरकार यानी कांग्रेस सरकार का पंपलेट बांटने के लिए रखा गया था। उद्योग विभाग के इस पंपलेट में बाकायदा पिछले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा तक की तस्वीर नजर आ रही थी। औद्योगिक नीति 2019 से 2024 तक के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से विभाग के अधिकारी ने इन्हे स्टॉल तक ले आए थे। मामले की जानकारी लगने के बाद विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही में प्रत्याशी रहे भाजपा के नेता वीरेंद्र साहू सहित अन्य मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी जानकारी कलेक्टर को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम सहित अन्य अधिकारी जांच में पहुंच गए और संबंधित लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को फटकार लगाई गई। वहीं सूत्रों के अनुसार इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को कारण बताओं नोटिस भी जारी किए जाने की बात सामने आई है।
बालोद जिले की ये खबरें भी देखें एक क्लिक पर