November 21, 2024

जिला मुख्यालय बालोद में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का वृहद आयोजनविभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

बालोद ।
केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आज बालोेद जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय बालोद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वृहद आयोजन किया गया। जिले के नगरीय निकायों में 01 जनवरी से आयोजित की जा रही शिविरों के अंतर्गत मंगलवार 02 जनवरी को जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में वृहद शिविर का आयोजन कर बालोद शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का आगाज किया गया। मंगलवार 02 जनवरी को संध्या आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणमान्य नागरिक श्री कृष्णकांत पवार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि श्री लोकेश श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीला लाले शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रतिभा चैधरी, श्री डोमन लाल साहू, श्री रिंकू शर्मा, श्री संदीप सिन्हा, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पवार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार का प्रयास आम लोगों को स्वच्छता सुविधा, वित्तीय सेवा, बिजली कनेक्शन, आवास से लेकर दूसरी जरूरी सेवाएं प्रदान कराना है। समाज में समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक खाद्य, सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल पहुंचाने और क्वालिटी एजूकेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पालिका द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देश के तहत क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भारत सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओ की पात्रता एवं अन्य संबंध में उपस्थित जनों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया और स्थल पर ही प्रश्नांे का सही जवाब देकर आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ तहत एकल डांस एवं समूह डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी तीन वर्गांे में शाला स्तर पर हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के छात्र-छात्राओ के लिए, महाविद्यालय एवं आईटीआई के लिए तथा ओपन समूह पर यह प्रतियोगिता संपन्न की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवार एवं मंचस्थ अतिथियों के करकमलों द्वारा इन प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले प्रतिभागी को एकल नृत्य में प्रथम स्थान ओपन स्कूल, पुष्टी यादव द्वितीय स्थान मधु आरदे कन्या स्कूल बालोद, तृतीय स्थान कु. अनुष्का बालमंदिर स्कूल बालोद, समूह नृत्य में कु. सोनाली उनकी टीम कन्या स्कूल बालोद ने प्रथम स्थान, कु. रितू उनकी टीम बालमंदिर स्कूल बालोद, द्वितीय स्थान, कु.माहेश्वरी उनकी टीम श्योरससेक्स आईटीआई बालोद तथा नाटक में प्रथम स्थान कु. अनिता आईटीआई बालोद द्वितीय स्थान तृप्ती यादव श्योरससेक्स आईटीआई बालोद तृतीय स्थान कु. कृतिका आत्मानंद स्कूल बालोद, प्रथम पुरूस्कार 02 हजार रूपये द्वितीय पुरूस्कार 01 हजार रूपये तथा तृतीय पुरूस्कार 500 रूपये तथा सांत्वना पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इन प्रतिभागियो का चयन निर्णायक मण्डल सर्वश्री रामप्रसाद यादव सेवानिवृत्ति मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्री अमृत लाल सोनी सेवानिवृत्ति नगर पालिका कर्मचारी, श्री विजय कुमार ठाकुर सेवानिवृत्ति नगर पालिका कर्मचारी द्वारा किया गया। गौरतलब है कि ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ तहत स्कूलों से 350 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर 38 कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई । इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में सीएमओ सुनील अग्रहरि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध एवं कार्यक्रम आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत नगर पालिका क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आयोजन में लगाए गए स्टाल में लोगों को पूरी जानकारी दी जा रही है और तत्काल लाभ भी प्रदान किये जाने का प्रयास भी किया जा रहा है। आयोजन में किसी को कोई परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखा गया। समारोह में नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि, सहायक अभियंता मोहम्मद सलीम सिद्दीकी, उप अभियंता दूशांत चैहान, राजस्व निरीक्षक श्री प्रमोद शर्मा, राजस्व उप निरीक्षक अब्दुल लतीफ खान, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री गिरीश साहू, लेखापाल जासवंत साहू, केशियर हेमलता जैन, मिशन मैनेजर श्री केतन नायक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मंच संचालन श्री जितेंद्र सोनी एवं सुश्री निहारिका चैधरी एवं आभार प्रदर्शन सहायक अभियंता श्री मोहम्मद सलीम सिद्दीकी द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page