खाट पर सोये थे भरनाभाट के स्कूल का स्वीपर,सांप ने डसा, अस्पताल में मौत, गांव में लगातार मौत से अनहोनी की आशंका में ग्रामीण

बालोद/देवरीबँगला (रिपोर्ट केशव शर्मा) । देवरी क्षेत्र के ग्राम भरनाभाट में 24 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार घनश्याम पिता पुरुषोत्तम सेन उम्र 24 वर्ष अपने घर में सो रहा था। गुरुवार सुबह 4 बजे खाट पर लेटे घनश्याम को कान के पास डंडा करात प्रजाति के सांप ने डस दिया। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय राजनांदगांव ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक तीन बहन और एक भाई थे। पिता की वर्षों पूर्व मृत्यु हो गई थी। घनश्याम स्कूल में स्वीपर का कार्य करता था। वह अविवाहित था। उसकी इस वर्ष शादी होनी थी। पोस्टमार्टम के पश्चात शव ग्राम में पहुचा तो ग्रामीणो के आंसू छलक पड़े। ग्रामीण सूरजभान साहू ने बताया कि मृतक घनश्याम मिलनसार व्यक्ति था। वह गांव में नाई का काम भी करता था। उसके जाने के बाद घर में कमाने वाला कोई नहीं है।

गांव में है अनहोनी की आशंका से दहशत –

ग्राम भरनाभाट में महीने भर में लगातार हो रही मौत से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि युवक तथा ग्रामीणों की हो रही मौत से किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीण व्यवस्था के तहत देवी देवता का पूजन किया जाएगा।

बालोद जिले की ये खबर भी देखें एक साथ क्लिक करें दिए हेडिंग्स पर – ध्यान दे ग्रुप में डाली खबर की लिंक अगर नीले के बजाय काले कलर में दिख रही होगी ,उससे खबर नहीं खुल रही होगी तो हमारा नम्बर जिससे भी खबर पोस्ट हुई रहती है, उसे डेली बालोद या किसी के भी नाम से सेव करे. इसके बाद खबर खुलने लगेगी. लिंक का कलर नीला दिखना जरुरी है.

You cannot copy content of this page