पैरी में तिजहारिन बहनों के लिए हुए खेल कार्यक्रम
बालोद। ग्राम पैरी में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा गांव में तीजा आए माता बहनों के लिए खेल का आयोजन किया गया। जिसमे रस्सा खींच, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, मटका फोड़ और इशारे का खेल संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गांव में तीज आए लगभग 300 माता बहनें हिस्सा लिए। जिसमे प्रतिमा, मधुलता, पूजा,माधुरी, वेणु, पुष्पलता, गंगोत्री,उषा,गायत्री,राजेश, तामेश्वरी,कल्याणी,कांति,ख़िलेश्वरी, वीणा, ऋतु, ममता,प्रेमवती,मिथलेश, फुलेश्वरी इत्यादि ने इस खेल के आयोजन में अपना जीत दर्ज कर पुरस्कार हासिल किया। इस आयोजन को सफल बनाने में राजीव युवा मितान के अध्यक्ष मनीष कुमार सेन, उपाध्यक्ष योगेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष रूखमणी साहू, सचिव खिलेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष लोकेश साहू, सहसचिव नेमचंद साहू, सनेश्वर साहू, राहुल गुप्ता, डोमेश्वर विश्वकर्मा, तामेश्वर राजपूत, यस साहू, शंकर साहू, भास्कर, मयंक,मोनिका, मीनाक्षी तथा राजीव युवा मितान क्लब अन्य सदस्यों की बहुत अच्छी सहभागिता रही।