4 साल की मासूम बच्ची जूझ रही गैस गैंग्रीन बीमारी से, विधायक ने की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी कराएंगे इलाज
बालोद/अर्जुन्दा । एक बार पुनः संसदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मानवता की मिसाल पेश की है । उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में निवासरत एक परिवार की 4 साल की मासूम बच्ची को आर्थिक मदद की है। दरअसल में वह एक अजीबोगरीब बीमारी जिसे गैस गैंगरिन कहते हैं, से जूझ रही है। इलाज में परिवार के लाखों खर्च हो गए हैं। परिवार की गरीबी हालत को देखते हुए इलाज में अड़चन आ रही है। जिसके बाद पिता ने मामले की जानकारी विधायक को दी। विधायक ने इस पर तत्परता दिखाते हैं स्वयं से भी आर्थिक मदद की और जल्द से जल्द इसमें मुख्यमंत्री स्वेच्छनुदान से भी राशि दिला कर उनके इलाज में मदद करने का आश्वासन दिया। संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं विधायक गुंडरदेही के निज निवास में जनदर्शन में आए ग्राम कसौंदा निवासी कौशल कुमार साहू की 4 वर्षीय मासूम बच्ची योगिता साहू है। जो गैस गैंगरिन नामक बीमारी से गंभीर रूप से ग्रसित है। बच्ची के निरंतर इलाज एवं पिताजी के माली हालात अत्यंत दयनीय होंने की यथास्थिति को त्वरित संज्ञान में लेते हुए कुंवर सिंह निषाद द्वारा परिवार को राशि आर्थिक सहायता के रूप में सहयोग प्रदान किया तथा आगे मुख्यमंत्री से भी स्वेच्छानुदान राशि दिलाने हेतु पहल करने के लिए आश्वस्त किया।
गैस गैंग्रीन क्या है?
यह गैंग्रीन प्रभावित क्षेत्र में रक्त की आपूर्ति में व्यवधान के कारण शरीर के एक हिस्से में ऊतकों की मृत्यु को संदर्भित करता है। गैस गैंग्रीन, एक तेजी से फैलने वाला और संभावित रूप से जानलेवा प्रकार का गैंग्रीन, क्लोस्ट्रीडियम बैक्टीरिया जैसे कीटाणुओं से होने वाले जीवाणु संक्रमण के परिणामस्वरूप होता है। संक्रमण से शरीर की कोशिकाओं, रक्त वाहिकाओं और ऊतकों में विषाक्त पदार्थों का निर्माण होता है। ये बैक्टीरिया विषाक्त पदार्थों को छोड़ते हैं जो ऊतक की मृत्यु का कारण बनते हैं और एक गैस छोड़ते हैं। गैस गैंग्रीन से मांसपेशियों के ऊतकों की मृत्यु हो जाती है, गैस का उत्पादन होता है और शरीर में संक्रमण फैल जाता है। इसे क्लोस्ट्रीडियल मायोनेक्रोसिस या मायोनेक्रोसिस के रूप में भी जाना जाता है। यह आमतौर पर युद्ध के घावों जैसे गहरे कुचलने या मर्मज्ञ घावों में विकसित होता है, जिन्हें अनुचित तरीके से साफ किया जाता है।