केंद्र सरकार जब डीए दे रहा है तो भूपेश सरकार को रोकने का कोई अधिकार नहीं :- संध्या अजेंद्र साहू

बालोद/गुरूर| लगातार जारी हडताल के बावजूद राज्य सरकार कोई पहल नहीं कर रही है. इधर सरकारी काम काज ठप हैं. ऐसे में संध्या अजेंद्र साहू जनपद सदस्य, जनपद पंचायत गुरुर ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल से पूछना चाहती हूं क्या पिछले 4 साल से भूपेश बघेल की सरकार गहरी नींद में सोई हुई थी, आज जब अधिकारीयो कर्मचारीयो की हड़ताल चल रही है वह इस निकम्मी सरकार की निशानी है.. अगर आप इन कर्मचारियों का डीए 2019 से नहीं दिए हैं तो तत्काल प्रभाव से इन कर्मचारियों की राशि उन तक पहुंचाएं. आज गांव-गांव गली-गली छोटे-छोटे बच्चों को हमने पढ़ाई से दूरी बनाते हुए देखा है. गांव की सभी स्कूलों, हॉस्पिटलों, राजस्व विभाग में ताला लटका है, क्या हमने आपको यही दिन देखने के लिए मुख्यमंत्री के पद पर बिठाया है? आज अनेक प्रकार के 50 से 100 संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन की जा रही है. यह छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा को बताती है. केंद्र सरकार जब इन कर्मचारियों को डीए प्रदान कर रहा है तो आप क्यों नहीं दे सकते और नहीं दे सकते तो आपको इस सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है.मैं भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार को यह कहना चाहती हूं अगर आपसे मुख्यमंत्री का पद नहीं संभाला जा रहा है तो तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दें. हम आप की रीति नीति से परेशान हो गए हैं. कम से कम छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ तो ना करेंl

You cannot copy content of this page