छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा की बैठक गुरूर में 3 सितंबर को

गुरूर। आदिवासी गोंडवाना सेवा समिति गुरूर उपाध्यक्ष तिरूमाल विशंभर नागवंशी के आवेदन व अनुरोध पर तहसील ईकाई गुरूर मे 3 सितम्बर शनिवार को 11 बजे गोंडवाना भवन गुरूर मे जिला चक्रीय मासिक बैठक आयोजित किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा जिला बालोद के नियमावली संशोधन, पारिवारिक समस्या निवारण और तहसील ईकाई के क्रिया कलापों पर विशेष रूप से चर्चा परिचर्चा किया जाएगा। प्रेम लाल कुन्जाम अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा जिला गोंडवाना समाज के सफल संचालन हेतु सहयोग एवं सुझाव के लिये सभी समस्त सगाजन मातृशक्ति,पितृशक्तिऔर युवा शक्ति अपनी उपस्थिति प्रदान कर जिला स्तरीय चक्रीय मासिक बैठक को सफल बनावें। बैठक में जिला के पदाधिकारी गण,समस्त तहसील-अध्यक्ष बालोद ,गुंडरदेही ,डौंडी, डौंडीलोहारा ,दल्ली राजहरा समस्त परिक्षेत्र अध्यक्ष जिला बालोद,समस्त ग्राम प्रमुख जिला बालोद को उपस्थित होना है।

You cannot copy content of this page