पशु तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, त्रिलोकी कंवर बलवा के प्रकरण मे पूर्व में भी जा चुका है जेल
बालोद । 21 जुलाई 2022 को साढ़े नौ बजे आरोपी त्रिलोकी राम कंवर पिता स्व चन्द्र कुमार कंवर उम्र 33 वर्ष साकिन साजा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद जो अपने वाहन टाटा एस क्रमांक सीजी 08 एल 0941 में 05 नग गाय बछिया को बिना चारा पानी की सुविधा उपलब्ध कराये वाहन में ठूंस ठूंस भर कर कत्लखाना ले जा रहे थे । प्रार्थी पंकज साहू निवासी कचांदुर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 177/22 धारा 6,10 कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । सूचना मिलने पर घटना स्थल स्कूल पारा कचांदुर के पास वाहन चालक के द्वारा वाहन को छोडकर भाग गया था । जिसे गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी जो घटना दिनांक से फरार था । जिसे कल 31अगस्त को घेराबंदी कर पकडा गया, आरोपी को थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया ।जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तारी मे पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही एस.एस. मौर्य के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व मे सउनि बिजु डेनियल संउनि डोमन साहू, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर.पुकेश साहू, आर. राकेश सलाम का विशेष योगदान रहा।