कलेक्ट्रेट दफ्तर में खुल रही स्वच्छता की पोल, गोबर से पटा पार्किंग परिसर, कैंटीन के सामने भी गौठान सा नजारा
बालोद। शासन प्रशासन के नुमाइंदे स्वच्छता के दावे करते हैं पर उनके अपने दफ्तरों में क्या हाल है यह देखना है तो आपको जिला कलेक्ट्रेट परिसर के पिछले हिस्से में जाना होगा। जहां पार्किंग जोन है। यहां पर मानो गौठान सा नजारा है। हर जगह गोबर पड़े हुए हैं। कई जगह इतनी गंदगी है की बदबू तक उठे लगी है। यहां सफाई कर्मचारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके चलते अफसरों के नाक के नीचे लापरवाही जारी है। जिला प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि यहां आने वाले सैकड़ों लोगों को राहत मिले। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें जगह-जगह गोबर के अलावा अन्य कचरे बिखरे पड़े हुए हैं। यह कहीं और का नहीं बल्कि कलेक्ट्रेट परिसर के पिछले हिस्से का है। जहां पर लोक सेवा केंद्र, ऊपर तल पर रोजगार कार्यालय व अन्य कार्यालय सहित नीचे कैंटीन संचालित होता है। कैंटीन के सामने गंदगी है। जहां रोज कई लोगों का आना जाना होता। यहां पहुंचे भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि वे जब कुछ काम से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे तो यहां का नजारा देखकर दंग रह गए। उन्होंने मौके की वीडियो फोटो ली और कलेक्टर को भी शेयर किया। जिस पर उन्होंने सफाई करवाने का आश्वासन दिया है। अब देखने वाली बात है कि यहां की तस्वीर कब तक बदलती है।
पर सवाल यही उठता है क्या यहां आने जाने वाले लोगों को ही यह बताना पड़ेगा कि यहां कितनी गंदगी है, जबकि यहां सफाई कर्मचारी रहते हैं। जो काम पर लापरवाही करते हैं नियमित सफाई नहीं होती है और इसी वजह से इस सरकारी मुख्य दफ्तर का यह हाल बना हुआ है।
खबर का असर
जिले की ये खबर भी पढ़ें
One thought on “कलेक्ट्रेट दफ्तर में खुल रही स्वच्छता की पोल, गोबर से पटा पार्किंग परिसर, कैंटीन के सामने भी गौठान सा नजारा”
-
Pingback: EXCLUSIVE- यूपी के निवासी गौरव कुमार सिंह होंगे अब बालोद कलेक्टर, जानिए उनके बारे में,,,,सबसे पहले यहां - Daily
Comments are closed.
Leave a Comment