अग्निपथ योजना के विरोध में तीनों विधानसभा क्षेत्र में धरने पर बैठे कांग्रेसी, बालोद में विधायक संगीता सिन्हा तो अर्जुंदा में कुंवर निषाद के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन
बालोद। केंद्र सरकार की हाल ही में शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन किया। इस क्रम में छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया। बालोद में भी संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के तहत विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बालोद के कांग्रेस भवन के पास प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के कई कांग्रेसी शामिल हुए। विधायक संगीता सिन्हा ने सभा के दौरान संबोधित करते हुए योजना को देश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताया। उन्होंने कहा कि देश सेवा का जज्बा लिए युवा तैयारी करते हैं और यह भी सोचते हैं कि उनका व परिवार का भविष्य भी बनेगा। लेकिन 4 साल बाद रिटायरमेंट देकर केंद्र सरकार उनके देश सेवा का भी मजाक उड़ा रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है ।इस दौरान धरना प्रदर्शन सत्याग्रह सभा में पूर्व विधायक भैया राम, , कृष्णा दुबे, ललिता पीमन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, रामजी भाई पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, हसीना बेगम, सुमित राजा राजपूत, चंद्रेश हिरवानी, संजय चन्द्राकर, दाऊद खान, कमलेश श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बालोद के धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से पहुंची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि युवा जो 2 साल से सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत करे थे। उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। इस योजना के माध्यम से उन्हें 4 साल की नौकरी करने दिया जाएगा और उसके पश्चात वे बेरोजगार बनकर घूमेंगे, यह गलत है।
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के लोग जुटे अर्जुंदा में, विधायक निषाद ने कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़
इसी तरह गुंडरदेही विधान सभा क्षेत्र में अर्जुंदा में प्रदर्शन हुआ। जहां संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार देश के युवा सेना में भर्ती के इच्छुक नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। योजना में 4 साल बाद 75% अभिनय वीरों की छटनी हो जाएगी। फिर वे नौकरी के लिए भटकते नजर आएंगे। देश सेवा का जज्बा लिए युवा सेना में जाना चाहते हैं पर उनके परिवार वालों के भविष्य की चिंता इस योजना में नहीं दिख रही है। अर्जुंदा में आयोजित प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी, केके राजू चंद्राकर, सुचित्रा साहू, गोपी साहू, जागृत सोनकर, चंद्रहास देवांगन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोज साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
अर्जुंदा में दोपहर 1:00 बजे तक प्रदर्शन के बाद लोकरंग अर्जुंदा परिसर में डिजिटल कांग्रेस मेंबरशिप उत्कृष्ट इनरोलर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था। जिसमें प्रमुख रूप से संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद , प्रदेश पदाधिकारी बीरेश ठाकुर , शाहिद खान, महमूद अली,जिला कांग्रेस बालोद की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर व कांगेसी जन उपस्थित रहे।
संबंधित खबर