अग्निपथ योजना- बालोद जिले में कांग्रेस का सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन आज, इधर भाजपाई व युवा क्या बोल रहे, पढ़िए उनकी भी बात?
इधर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का कहना हमें देश सेवा के जज्बे से करना है काम, राजनीति से परे है अपनी सोच
बालोद। केंद्र सरकार की सेनाओं में युवाओं की भर्ती को लेकर शुरू की गई अग्निपथ (अग्निवीर) की योजना विवादों में पड़ी हुई है। छत्तीसगढ़ में भी इसको लेकर सियासत तेज हो गई है तो वहीं बालोद जिला भी इससे अछूता नहीं है। इस क्रम में कांग्रेसियों द्वारा इस योजना के विरोध में तीनों विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन का आयोजन 27 जून को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है। बालोद में कांग्रेस भवन के पास, गुंडरदेही क्षेत्र में अर्जुंदा में तो डौंडीलोहारा में उक्त प्रदर्शन होना है। जिसकी तैयारी में कांग्रेसी जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इस योजना में किसी भी तरह की बुराई ना होने की बात जिले के भाजपाई कर रहे हैं। योजना पर अलग-अलग वर्ग से हमने राय जानने की कोशिश की ताकि सबकी बात एक मंच पर सामने आ सके। बेरोजगार युवक जो सेना में जाने के इच्छुक रहते हैं इस पर कह रहे हैं कि हम देश सेवा की जज्बा के साथ जाना चाहते हैं। राजनीति से परे हटकर हम सोच रहे हैं। योजना में क्या अच्छाई, बुराई है यह लागू होने के बाद पता चल ही जाएगा। कुछ युवाओं का कहना है कि हमें केंद्र सरकार पर भरोसा है। क्योंकि योजना नई है, इसमें 4 साल बाद रिटायर्ड होते हैं तो उनके लिए कोई ना कोई विकल्प जरूर निकल आएगा। सरकार जरूर रास्ता बनाएगी और विकल्प भी दिए गए हैं। विभिन्न भर्तियों में विशेष आरक्षण का लाभ भी मिलेगा। कुछ युवाओं में इस बात पर नाराजगी है जो युवक पिछले साल सेना में भर्ती के लिए फिजिकल और मेडिकल परीक्षा पास कर बैठे थे। सिर्फ जॉइनिंग शेष थी। उसे रद्द कर दिया गया है। उनकी मेहनत बेकार हो गई है। ऐसे युवाओं का कहना है उनकी मांगों को पूरा करने के बाद ही इस योजना को लाना था।
किसने क्या कहीं इस योजना पर बात
अचानक लाई गई योजना,,,,
कई युवाओं को सेना में जाने की तैयारी के लिए मार्गदर्शन देने वाले पाररास के ट्रेनर गोपेन्द्र कौशिक कहते हैं कि इस योजना को अचानक से नहीं लाना था। जब तक की पुरानी भर्ती की प्रक्रिया पूरी ना हो जाती। 1 लाख 20 हजार से ज्यादा युवकों के साथ यह धोखाधड़ी हुई है। जो पहले आर्मी भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर चुके थे। सिर्फ जॉइनिंग होना शेष था। लेकिन उसे रद्द कर दिया गया
इससे युवा आक्रोशित हैं और जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है इनके पीछे उन्हें युवाओं का आक्रोश है। बाकी अगर योजना को बाहरी दृष्टिकोण से देखें तो यह भविष्य के लिए लाभदायक होगी। योजना आगे चलकर अच्छे से लागू होगी तो इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भी मिलेगा। पर इसे अचानक से अभी लागू नहीं करना था। जब तक की पुरानी भर्ती प्रक्रिया ना हो जाती।
जवाबदार लोगों ने लाई है यह योजना, नहीं खाएंगे युवा धोखा– भाजपा अध्यक्ष
जिला भाजपा के अध्यक्ष कृष्णकांत पवार का कहना है कि अग्निपथ योजना को सोच समझकर देश में लाया जा रहा है। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके तहत भर्ती शुरू की है। जो फैसला लिए हैं वह जवाबदार लोग हैं। युवा इसमें धोखा नहीं खाएंगे। जिन्हें खुद दिन-रात देश की रक्षा की चिंता रहती है वह ऐसी योजना में किसी तरह से खिलवाड़ नहीं कर सकते। आने वाले वर्षों में इस योजना का महत्व लोगों को समझ में आएगा। अभी जो विरोध कर रहे हैं वह भी फिर इसकी तारीफ करेंगे। देश में बेरोजगारी कम करने का जरिया होगा। देश के युवा स्वस्थ तन मन से इसमें हिस्सा ले सकेंगे। इस योजना की अच्छाई समझदार लोग ही समझ सकते हैं। बाकी जो प्रदर्शन कर रहे हैं वह धड़कावे में आकर कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष बोली- युवाओं के साथ है भद्दा मजाक
इधर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि यह योजना युवाओं के साथ भद्दा मजाक है। इससे युवाओं में जमकर आक्रोश है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 4 साल बाद जब युवा रिटायर होंगे तो उन्हें रोजगार की तलाश में भटकना पड़ेगा। इस महंगाई के जमाने में रिटायरमेंट पर जो एकमुश्त राशि दी जा रही है वह नाकाफी है। उससे भविष्य नहीं बन पाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की देश सेवा के जज्बे को चंद पैसों का पैकेज दिखाकर उनका मजाक बनाया जा रहा है। हमारे देश के युवा पैसों के लिए नहीं देश की सेवा करने के लिए सेना में जाते हैं। जिस तरह कृषि कानून को विरोध के चलते वापस किया गया इस योजना को भी केंद्र सरकार को वापस लेनी चाहिए। इसके विरोध में कांग्रेस पुरजोर आंदोलन को तैयार है।