चन्द घंटे के भीतर हुई कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी भी हड़बड़ाए

बालोद। गोबर से फैली गंदगी को लेकर हमने खबर प्रकाशित की थी कि जिला प्रशासन के नाक के नीचे स्वच्छता की पोल खोल रही है। खबर प्रकाशनके चंद घंटों के भीतर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल संबंधित अधिकारियों के जरिए सफाई कर्मियों को वहां तैनात किया। उक्त स्थल को कुछ घंटों की मशक्कत के साथ साफ किया गया। कई दिनों से जमे कचरे को पानी के प्रेशर से बाहर किया गया। अगर यही सफाई नियमित होती तो यह नौबत भी नहीं आती। यह बातें मौजूद लोगों ने कही। तो वही वीडियो व यहां की अव्यवस्था को तस्वीर के जरिए कलेक्टर तक पहुंचाने वाले भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा आगे भी नियमित सफाई होनी चाहिए। उन्होंने वीडियो फोटो पर ध्यान देने के लिए कलेक्टर का आभार जताया।

संबंधित खबर

Leave a Comment

One thought on “चन्द घंटे के भीतर हुई कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी भी हड़बड़ाए

Comments are closed.

You cannot copy content of this page