बालोद व धमतरी जिले के 3 दोस्त मिलकर चुराते थे बाइक, धमतरी में पकड़ाए, 8 बाइक बरामद,पढ़िए इनकी शातिरी की कहानी,,,,
पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर थाना कोतवाली एवं सायबर टीम धमतरी ने जिले में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के लिए बदल देता था वाहनों के नम्बर प्लेट
आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 08 नग मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती 3,60,000 / – रूपये किया गया बराबद
थाना कोतवाली धमतरी पुलिस एवं सायबर टीम ने की संयुक्त कार्यवाही
धमतरी/ बालोद। धमतरी जिले में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनु. अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी । अपराध पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो संदेही व्यक्ति मोटर सायकल चोरी करने हेतु रत्नाबांधा चौक तरफ घुम रहे है । सूचना पर रत्नाबांधा चौक के पास दो व्यक्ति को एचएफ डिलक्स मोटर सायकल कमांक सीजी / 24 / एन / 6933 सहित पकड़ा गया जिन्होंने अपना नाम ( 1 ) महेन्द्र उर्फ अनुभव साहू पिता टीकम साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम पाहुंदा थाना मगरलोड़ जिला धमतरी ( 2 ) थानेश्वर उर्फ करण पाल उम्र 22 साल निवासी रंगाकटेरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद का होना बताये । संदेही महेन्द्र उर्फ अनुभव से बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 23.02.21 को अपने गांव से बस बैठकर धमतरी आकर जिला अस्पताल धमतरी के सामने खड़ी एक प्लेटिना मोटर सायकल को डूप्लीकेट चॉबी से खोलकर चोरी कर ले जा रहा था ग्राम बोरसी के पास पेट्रोल खत्म हो जाने वहीं छोड़कर वापस बस बैठकर धमतरी आया और गुप्ता अस्पताल के सामने खड़ी एक सफेद रंग की एक्टिवा मोटर सायकल को चोरी किया , दिनांक 21.01.22 के अपने साथी थानेश्वर उर्फ करण पाल उम्र 22 साल निवासी रेंगाकटेरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद साथ उनके एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी / 04 / एन / 6933 के साथ धमतरी आकर विद्यार्थी कोचिंग सेंटर के पास से एक डिलक्स मोटर सायकल को चोरी किये तथा आरोपी महेन्द्र उर्फ अनुभव अपने गांव से बस बैठकर धमतरी आकर भगवती अस्पताल के सामने खड़ी होण्डा ड्रीम योगा मोटर सायकल , मुख्य चिकित्सा कार्यालय धमतरी के सामने खड़ी एक स्प्लेण्डर मोटर सायकल , रत्नाबांधा रेस्ट हाऊस के बाजू में खड़ी साईन मोटर सायकल , रत्नाबांधा से 03 नग एफ डिलक्स मोटर सायकल को चोरी करना बताया तथा चोरी किये गये मोटर सायकल को छिपाकर रखना तथा 04 नग मोटर ( स्प्लेण्डर एवं एचएफ डिलक्स मो.सा. ) को दीपक कंवर पिता कुमार सिंह निवासी चारभाठा थाना मगरलोड़ को 3000-3000 हजार रूपये में बिकी करना और बिकी रकम खाने – पीने में खर्च हो जाना बताया । आरोपी दीपक कंवर के पास से कुल 04 नग मोटर सायकल बराबद किया गया जिसमें से 03 नग मोटर सायकल का पेंट कर दिया गया एवं उसमें अंकित इंजन नम्बर एवं चेचिस नम्बर को मिटा देना बताया । आरोपियों के कब्जे से कुल 08 नग मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती 3,60,000 को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
:-1.महेन्द्र उर्फ अनुभव साहू पिता टीकम साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम पाहंदा थाना मगरलोड़ जिला धमतरी
- थानेश्वर उर्फ करण पाल उम्र 22 साल निवासी रेंगाकठेरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद
- दीपक कंवर पिता कुमार सिंह उम्र 25 साल निवासी चारभाठा थाना मगरलोड़ जिला धमतरी
ये है आरोपियों से जप्त मोटर सायकल
- एक नग एक्टिवा मोटर सायकल
- एक नग होण्डा ड्रीम योगा मोटर सायकल
- एक नग होण्डा साईन मोटर सायकल
- एक नग स्प्लेण्डर मोटर सायकल
- 04 नग एचएफ डिलक्स मोटर सायकल
- एक नग घटना प्रयुक्त मोटर सायकल
ये भी जानिए
: – आरोपी महेन्द्र उर्फ अनुभव साहू पूर्व में पिस्टल के मामले वर्ष 2016 में रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था । उक्त आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी निरीक्षक भावेश गौतम , उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे , उप निरी . रमेश कुमार साहू ( थाना सिटी कोतवाली धमतरी ) सहा . उप निरी , अनिल यदु , आर . कमल जोशी , धीरज डड़सेना , आनंद कटकवार , मुकेश मिश्रा , कृष्ण कन्हैया पाटिल , सितलेश पटेल , झमेल राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
हेडिंग पर क्लिक कर बांकी खबरें पढ़े