बालोद जिले में यहां बन रही राजनांदगांव के पाताल भैरवी की तर्ज पर मां काली की विशाल प्रतिमा, महाशिवरात्रि को है लोकार्पण

बालोद। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम कमरौद में स्थित भूमिफोड़ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में हर साल महाशिवरात्रि को मेला का आयोजन होता है। इस बार का मेला भी खास होगा। इसके पीछे बड़ी वजह है यहां स्थापित हो रही मां काली की विहंगम प्रतिमा। जो कि छत्तीसगढ़ के चर्चित राजनांदगांव जिले के पाताल भैरवी में स्थापित मां काली की प्रतिमा से भी थोड़ी बड़ी नजर आएगी। मंदिर परिसर में स्थित गार्डन के बीचो बीच इस प्रतिमा को बनाया जा रहा है। जिसका लोकार्पण इस महाशिवरात्रि को होना है।

इस प्रतिमा के लोकार्पण के साथ इस स्थल की खूबसूरती और बढ़ जाएगी तो वही राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। काली प्रतिमा निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा दानदाताओं की मदद से यहां अनेक विकास कार्य पूर्व में हुए हैं। जो आगे भी चल भी रहे हैं। आने वाले दिनों में मंदिर में गुंबज का निर्माण भी होना है। शिवरात्रि मेला महोत्सव के तहत इस बार ग्राम कमरौद तह.गुंडरदेही में त्रिदिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियां जोरों पर है। इस वर्ष मंदिर बागवानी के मध्य में 17 फिट की विशाल विराट स्वरूप मां काली की प्रतिमा बनी हुई है। जिसका स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है ।

केश कुमार ठाकुर सचिव मंदिर समिति ग्राम कमरौद ने बताया प्रथम दिवस 27 फरवरी रविवार को प्रातः10 बजे से दीप प्रज्वलन व वेदी स्थापना एवं श्री महाकाली प्रतिमा अधिवास किया जाना है। द्वितीय दिवस 28 फरवरी सोमवार प्रातः 10 बजे से श्री ओंकारेश्वर शिवलिंग पूजा अर्चना व श्री महाकाली प्रतिमा स्थापना विशिष्ट अनुष्ठान,महामृत्युंजय जाप यज्ञ एवं पुर्णाहुति होगा। सुबह 10 बजे से शाम तक सेवा जस गीत का कार्यक्रम रखा गया है। रात्रिकालिन कार्यक्रम मया के अमरइयाँ ग्राम कमरौद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तृतीय दिवस 1 मार्च मंगलवार सुबह स्नान कार्यक्रम एवं मेला महोत्सव होगा। सुबह 11बजे 2 बजे तक जय गुरुदेव सकीर्तन मंडली कुण्डेय दादर जिला गरियाबंद की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक छतीसगढ़ी लोक संस्कृति नाच पार्टी ग्राम घीना गुंडरदेही द्वारा रात्रिकालिन कार्यक्रम मोर महतारी के अछरा कोहका भिलाई द्वारा कार्यक्रम होना है। मेला के अंतिम दिन 1 मार्च मंगलवार को दोपहर 2 बजे महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद , जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, जिला पंचायत जिला बालोद अध्यक्ष सोनादेवी व जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू एवं सरपंच चमेली ख़िलानंद पटेल के आतिथ्य में मेला महोत्सव कार्यक्रम होगा।

हमारे ग्रुप से जुड़ने अपना नाम पता वाट्सएप करें- 9755235270 पर

ये खबरें भी हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें

You cannot copy content of this page