पुस्तकों की कहानियों से नवाचार, शिक्षिका भगवती का हमारे नायक में हुआ चयन
बालोद। राज्य कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित की जा रही 100 दिन पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान के अन्तर्गत बच्चों में पठन एवं गणितीय कौशल में दक्षता हासिल करने हेतु प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसके लिए विभिन्न स्तर पर जिला, विकास खण्ड व संकुल में पीएलसी ग्रुप बनाया गया है। यह एक साप्ताहिक कार्यक्रम है। प्रत्येक सप्ताह बच्चों को नई-नई गतिविधियों के आधार पर बच्चों में कौशल की प्राप्ति होती है। इसी तारतम्य में पांचवें सप्ताह के अन्तर्गत शिक्षिका भगवती ठाकुर द्वारा स्तर-1 के बच्चों के लिए भाषा कौशल में मुस्कान पुस्तकालय से पुस्तक बच्चों को घर ले जाकर पढ़ने के लिए दिया गया। एक सप्ताह तक बच्चों ने नई-नई कहानियों को पढ़ा।
परिवार के सदस्यों ने भी बच्चों के कहानियों में साथ दिया। बच्चों का घर और परिवार के बीच वाचन करता अच्छे-अच्छे विडियो को वाट्स एप, टेलीग्राम और यूट्यूब के माध्यम से आगे प्रसारित की गई। जिसे देखकर शिक्षा विभाग द्वारा cg school.in में नायक में स्थान मिला। इसके पूर्व भी भगवती ठाकुर का चयन “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम को अपने ब्लाक में बेहतर क्रियान्वयन के लिए नायक के रूप में हुआ था। ये द्वितीय अवसर है। उनके कार्यों को सराहा गया। पुनः यह स्थान प्राप्त होने पर संकुल समन्वयक,बीआरसीसीसी एस .के. निर्मल एपीसी जी.एल. खुरश्याम, जिला नोडल- कादम्बिनी यादव ,संकुल समन्वयक – लाल रघुवीर सिंह ठाकुर ने उन्हें बधाईं प्रेषित की व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।