November 22, 2024

ओडिसा से धमतरी के रास्ते यूपी तक हो रही थी गांजे की तस्करी, कार सहित फिर धराए दो तस्कर

दादु सिन्हा, धमतरी। 19.01.2022 को थाना बोराई में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी। तभी ओडिसा के तरफ से आते एक सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक HR 36 AB 5768 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास सदेह के आधार पर रोककर चैक किया गया,जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले। पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पूछने पर गौरव त्यागी पिता टेकचंद त्यागी उम्र 35 वर्ष साकिन उटरावली पोस्ट महमदपुर जादौ थाना खुपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर उ०प्र० प्रशांत बारिक पिता सुदर बारिक उम्र 24 वर्ष साकिन पोट्रोगुडा थाना बाईपारीगुडा जिला कोरापुट उडिसा होना बताया,कार की तलाशी लेने पर पिछले सीट के नीचे 09 अलग अलग पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था, गांजा कुल 25 किलो 400 ग्राम, एक स्वीफ्ट डिजायर कार, दो नग मोबाईल फोन,एक ATM कार्ड आरोपीयों से मिला। कुल किमती करीबन 9 लाख 30 हजार रूपया को जप्त किया गया। आरोपियों ने बताया कि वे ओडिसा कोरापुट से गांजा लेकर गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। उनके विरूद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का कार्यवाही किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगल किशोर नाग सउनि राकेश मिश्रा प्रआर कुलेश्वर साहू आरक्षक दीपक कुमार साहू गुलशन ध्रुव, हरिश नेताम, किशन सोनकर, पुनसिंग साहू प्रदीपदेव, हरिश कावडे सहायक आरक्षक संत कोसरे भारत बंजारा का योगदान रहा।

संबंधित खबर

ये भी पढ़ें

You cannot copy content of this page