राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक शिक्षा बालोद के लिए महती आवश्यकता, कैशरीन बेग सहित प्रमुख शिक्षकों ने रखी ऑनलाइन आयोजन में अपनी बात
बालोद।राष्ट्रीय एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण दल
एवम जिला के परामर्शदात्री
के रूप में दुर्ग संभाग के डाइट
जिले के शिक्षक शामिल हुए।
शिक्षा अधिकारी श्री मर्कले ,ए पी सी जीएल खुरश्याम के मार्गदर्शन एवं बालोद जिले रिसोर्स पर्सन के
के रूप में विवेक धुर्वे एवं रघुनंदन गंगबोइर के सहयोग से
राष्ट्रीय नीति 2020 की पाठ्यचर्चा, कैसी होनी चाहिये,,, पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार भागो में विभाजित था जिसमे स्कूल शिक्षा विभाग,प्रौढ़ शिक्षा,प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा,शिक्षक शिक्षा के परिचर्चा हुई। बालोद जिले की तरफ शिक्षक शिक्षा पर अपने विचारों को कियान्वयन हेतु साझा किया। जिसमें शिक्षक शिक्षा टीम लीडर के रूप में श्रीमती कैशरीन बेग व्याख्याता शा हाई स्कूल भण्डेरा डौंडीलोहारा,टीम के साथी शिक्षक
लिली पुष्पा एक्का व्याख्याता शा उ मा शा इरागुड़ा
गुंडरदेही, खिलेश्वर प्रसाद गंजीर
शिक्षक शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक शाला डौंडीलोहारा
विकासखंड डौंडीलोहारा
कु वीणा कौशल, शा उ मा शा
भीमकंहार,डौंडीलोहारा
सुनील कुमार चंद्राकर व्याख्याता शा उ मा शा इरागुड़ा
गुंडरदेही थे। सभी ने अपनी विचारों का मंथन करके निष्कर्ष निकल कर सामने लाया। इस ऑनलाइन बैठक में दुर्ग डाइट की प्राचार्या डॉ.श्रीमती भट्टाचार्य ने प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, जिसका एक भाग शिक्षक शिक्षा चर्चा ब्रेकआउट सेशन द्वारा हुआ। जिसमें मुख्य रुप से श्री नदीम ने शिक्षक शिक्षा की पाठ्यक्रम पर चर्चा
कर विचारों को आमंत्रित किया। इसमे बालोद,बेमेतरा, दुर्ग के डाइट प्रभारी,शिक्षक
सम्मिलित होकर अपने विचारों
को साझा किया। मुख्य रूप से ये बात आई कि व्यवसायिक शिक्षण पाठ्यक्रम का क्रियान्वयन, शिक्षक की प्रतिभा को सामने लाने के उपाय, व्यवसायिक मानकों का अतिरिक्त समय देकर कौशल विकास, इंटर्नशिप,बहु विषयक शिक्षण,राज्यसंघ द्वारा
चलाये जा रहे प्रयास,शिक्षक का सामाजिक गुण ,सेवा ,शाला प्रधान शिक्षक ,शिक्षक का संस्थान की नेतृत्व क्षमता,संस्कृति का निर्माण में शिक्षक की भूमिका,शिक्षक टेट पात्रता परीक्षा में अन्य पाठ्यक्रम पर विचार आये। अन्य मुद्दे पर भी विचार किया गया। बालोद में एक भी शिक्षक शिक्षा संस्थान या डाइट संस्थान नही है। कामकाजी लोगो के लिए डाइट क्लास शिक्षक शिक्षा शुरू किया जाए। जिले से शिक्षक साथी,लीडर शामिल हुए।
जिसमें कादम्बनी यादव,लेखराम साहू, भगवती ठाकुर,लाल रघुवीर सिंह ठाकुर,सुनीता हरिनखेड़े, दिनेश साहू, बसंत हिरवानी,एच यु पटेल,किरण ठाकुर द्वारा
अपने विषयो में अच्छी सक्रियता से भाग लिए।