धान के अवैध परिवहन और अवैध संग्रहण के खिलाफ बालोद जिले में हुई दो कार्रवाई, पढ़िए कहां हुई जब्ती

बालोद- कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में धान के अवैध परिवहन और अवैध संग्रहण के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। एस.डी.एम. गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा ने बताया कि बुधवार को अवैध धान परिवहन के दो प्रकरण में 270 कट्टा धान जब्त कर मण्डी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई। इसी प्रकार गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कचांदुर में फुटकर व्यापारी द्वारा अवैध रूप से धान खरीदी करने और वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी उप निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से 40 कट्टा धान जब्त कर मण्डी एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई। कृषि उपज मण्डी बालोद के सचिव ने बताया कि जिले में 21 दिसम्बर को धान के अवैध परिवहन और संग्रहण के 07 प्रकरण दर्ज कर 339 क्ंिवटल धान जब्त किया गया है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में धान के अवैध परिवहन तथा अवैध संग्रहण के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये खबरें भी हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें
One thought on “धान के अवैध परिवहन और अवैध संग्रहण के खिलाफ बालोद जिले में हुई दो कार्रवाई, पढ़िए कहां हुई जब्ती”
-
Pingback: 6 महीने पहले चोरी हुआ था मोबाइल, पुलिस आईएमईआई नम्बर के जरिए पहुंच गई चोर तक, पकड़ाया चोर, हुआ जेल - Daily B
Comments are closed.
Leave a Comment