एनएसएस शिविर में साइबर क्राइम की दी गई जानकारी
बालोद/गुरुर। राष्ट्रीय सेवा योजना ज्ञान ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुर शिविर स्थल तार्री में द्वितीय दिवस के रूप में बौद्धिक परिचर्चा में साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी हेतु बालोद जिला निरीक्षक साइबर सेल अधिकारी रोहित मालेकर ने साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए मोबाइल से होने वाली क्राइम व उनका सही उपयोग और दुरुपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की। आज वर्तमान समय में मोबाइल फोन से अनेक प्रकार की क्राइम पनपती जा रही है जिससे बचने हेतु बहुत सारी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोहित मालेकार निरीक्षक साइबर सेल बालोद तथा अध्यक्षता पी एल बनपेला प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुर एवं ग्रामीण सचिव श्यामाचरण निषाद एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र साहू एवं सुश्री गायत्री साहू तथा शिक्षक शिक्षिकाएं सुश्री रेणुका निर्मलकर ,सुश्री मोनिका सार्वा, सुश्री हूलसी साहू, सुश्री तृप्ति साहू एवं शिविर नायक, नायिका डीलेश कुमार ,चित्रकला ,लूमेश कुमार ,गुंजा साहू तथा समस्त विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ कर भाग लिया ।कार्यक्रम में आभार व्यक्त सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार साहू द्वारा किया गया।