ब्रेकिंग-तेज रफ्तार से जिंदगी की गाड़ी पटरी से उतरी- तालाब में डूबने से लोहारा तहसील के चपरासी की मौत
बालोद/ डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा नगर के वार्ड 6 स्थित शीतला तालाब में सोमवार को सुबह एक युवक उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष की लाश मिली। पास में ही एक बाइक पड़ी हुई थी। घटनास्थल पर भीड़ जुटी। बाइक नंबर से युवक की पहचान हो गई। जो कि डौंडीलोहारा तहसील में ही चपरासी नागेश्वर पटेल था। वह मूल रूप से बलौदा बाजार बिलाईगढ़ क्षेत्र का रहने वाला था। लगभग 2 साल पहले ही ट्रांसफर होकर डौंडीलोहारा पदस्थ हुआ था। यहां डौंडीलोहारा में ही रह रहा था। पुलिस लाश की स्थिति व गाड़ी की स्थिति को देखकर अनुमान लगा रही है कि ये एक्सीडेंट है। लोगों से पूछताछ में जानकारी सामने आई कि वह शराबी प्रवृत्ति का था। अंदाजा है कि मृतक तेज रफ्तार में बाइक से भेड़ी की ओर से आ रहा था और इस बीच रास्ता संकरा होने व बाइक तेज रफ्तार में अनबैलेंस होकर तालाब में गिर गया। सिर व पैर में चोट आने के कारण व नशे में होने के कारण पानी में डूबे रहने से उसकी मौत हो गई। घटना की वास्तविक वजह पीएम रिपोर्ट में और स्पष्ट हो जाएगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद डौंडीलोहारा थाना की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं परिजनों को सूचित किया गया है। उनके आने के बाद पीएम होगा। थाना प्रभारी अरुण नेताम ने बताया कि मामला एक्सीडेंट का है। हत्या वाली अभी कोई बात नहीं है। अनुमान है कि घटना रात 8 से 9 बजे के बीच हुई है। मृतक ग्राम भेड़ी की ओर से डौंडीलोहारा की ओर जा रहा था ऐसी जानकारी सामने आई है।
यह बड़ी खबरें भी हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें