November 22, 2024

बीजेपी प्रेस वार्ता- दिव्य काशी – भव्य काशी कार्यक्रम, जिले के सभी मंडलों में होगा भव्य आयोजन, मोदी जी को लाइव देखेगी जनता

बालोद। काशी विश्वनाथ कोरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम दिव्य काशी-भव्य काशी से दिल्लीवासियों को सीधे जोडऩे के लिए 13 दिसंबर को प्रदेश भाजपा जिले के कई स्थानों पर बड़े टीवी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण दिखाएगी। प्रभात फेरी भी निकालने की तैयारी की जा रही है। जिले के 3 विधानसभा सहित 9 मंडलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। जहां उनके साथ किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पवन साहू, जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल जिला मंत्री शरद ठाकुर, जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो राजीव शर्मा शहर मंडल महामंत्री संतोष कौशिक सहित अन्य मौजूद रहे।

मोदी द्वारा ‘दिव्य काशी-भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर का लोकार्पण

जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘दिव्य काशी-भव्य काशी के अंतर्गत विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर का लोकार्पण 13 दिसंबर को किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण लोग देख सकें जिसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है लगातार सभी मंडलों से चर्चा की गई है सभी मंडलों में आस्था के केंद्र मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और संतों का सम्मान करते हुए नरेन्द्र मोदी का लोकार्पण लाइव देखने के लिए एलईडी इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। मीडिया से बातचीत में कृष्णकांत पवार ने यह भी कहा कि मां गंगा किनारे बसी नगरी काशी सबसे प्राचीनतम नगरी में से एक हैं जिसका महत्व और व्याख्या हमारे पुराणों और वेदों में भी है। ऐसी काशी नगरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं आया नहीं हूं मुझे मां गंगा ने बुलाया है और उस काशी नगरी को और भव्य एवं सुंदर बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया था। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन साहू ने कहा कि जो वादा प्रधानमंत्री ने किया था आज वह पूरा होने जा रहा है। इस धार्मिक कार्य के लिए प्रधानमंत्री को दिल्ली के साधु-संत, समाज के प्रबुद्धजन समाज सेवी, आरडब्ल्यूए एवं व्यापारियों द्वारा अभिनंदन पत्र देने की भी तैयारी की जा रही है साथ ही हम स्थानीय स्तर भी संत जनों का सम्मान करेंगे। भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने कहा कि ऐसी महान काशी के लिए दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता , भारत की महान पुरातन संस्कृति को दुनिया भर में पुनः प्रतिष्ठित करने वाले ध्वजवाहक एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ” दिव्य काशी – भव्य काशी ” के सपने को साकार कर रहे हैं जिसकी साक्षी पूरा देश बनने जा रहा है।

You cannot copy content of this page