ब्रेकिंग – जान से मारने की धमकी देकर महिला से बलात्कार, रनचिराई में रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

बालोद/ गुंडरदेही।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.11.2021 को पीड़िता ने गुरुर थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 06.11.21 को मातर का कार्यक्रम देखने अपने मायके गयी थी, दिनांक 07.11.21 को मातर देख कर घर जाने पर आरोपी कोमेश्वर साहू भी उसके घर आया हुआ था, रात्रि में महिला अलग कमरे में अपने छोटे बच्चों के साथ सो गई, रात्रि करीब 11.00 बजे आरोपी महिला के कमरे में जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। महिला लोक लाज के भय से किसी को कुछ नहीं बताई थी परंतु दिनांक 18.11.21 को पुनः आरोपी महिला का पीछा करते हुए घर तक आ गया, जिस पर आरोपी के द्वारा पुनः वारदात करने के भय से महिला ने अपने पति को घटना के संबंध में बताई और गुरुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।प्रकरण का घटनास्थल रनचिरई थाना क्षेत्र का होने से थाना रनचिरई में अपराध क्रमांक 145/21 धारा 376, 506 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी कोमेश्वर साहू पिता धनेश राम साहू, उम्र 24 वर्ष सा. डोटोपार थाना गुरुर जिला बालोद (छ.ग.) का रहने वाला है।

ये बड़ी खबरें भी पढ़ें एक क्लिक पर

You cannot copy content of this page