एक साथ तीन रास्ते बंद, 3 विधानसभाओं के नेताओं का हुआ प्रदर्शन, भाजपा के लिए कांग्रेस के खिलाफ महंगाई पर वैट टैक्स बनी नया मुद्दा


बालोद। महंगाई के मुद्दे पर राजनीति थम नहीं रही है।इस क्रम में भाजपा द्वारा अब पेट्रोल डीजल पर वैट टैक्स कम करने को लेकर कांग्रेसी सरकार को घेरा जा रहा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर महंगाई में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जिले के भाजपाइयों ने शनिवार को एक साथ तीन मार्ग पर चक्काजाम किया। 3 विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से भाजपाई तीन हिस्सों में बटे और अलग-अलग जगह चुन कर तीन जगहों पर जाकर बैठे। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक यह चक्का जाम चला। इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस चक्का जाम से लोगों को आने जाने में भी परेशानी हुई। भाजपाई जिद पर अड़े थे और सड़क से उठने को तैयार नहीं थे।अप्रिय स्थिति की आशंका को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था। पर 2 घंटे प्रदर्शन के बाद ही भाजपाई वहां से हटे। गुंडरदेही विधानसभा के भाजपाई पड़कीभाट बायपास के पास धरने पर बैठे थे। तो डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपाई गंगा मैया मंदिर के प्रवेश द्वार के पास मुख्य सड़क पर बैठे थे। तो उसी तरह संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के भाजपाई कलेक्टर दफ्तर जाने वाले प्रमुख मार्ग घोटिया चौक मोड़ के पास बैठे हुए थे। भाजपाइयों के इस प्रदर्शन से आवाजाही भी काफी प्रभावित हुई। पड़कीभाट में कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे थे। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस प्रदर्शन में छोटे बड़े सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते नजर आए। भाजपा के जिला अध्यक्ष केसी पवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महंगाई पर राजनीति कर रही है। केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कमी करके पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर ₹5 और डीजल पर ₹10 की कटौती की है। भाजपा शासित राज्यों ने भी अपने-अपने राज्यों में वैट टैक्स में कमी करके पेट्रोल डीजल की कीमत घटाने में सहयोग किया है। पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता को राहत देने की दिशा में ध्यान नहीं दे रही है और उल्टा केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर अपने मुनाफे में कमी का हवाले कर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि 1 सप्ताह में दाम कम नहीं होने पर आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जनता के हित में सरकार ले फैसला

चक्काक्का में अडिग रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला के नेताओ व पुर्व विधायको ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी घटा देने के बावजूद छत्तीसगढ़ में वैट नहीं घटाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि यहां की सरकार अपनी वाहवाही लूटाने में लगी हुई है झूठी वाहवाही के चक्कर में आम जनता को परेशान कर चुकी है. कथित रूप से यहां की सरकार अपने आप को जनता की हितैसी बताती है. परंतु जनता के हित में निर्णय लेने जैसा कोई भी काम यहां की कांग्रेस सरकार द्वारा नहीं की गई है. जिसका हम सभी लोग विरोध करते हैं. जब लोगों को राहत देने केंद्र सरकार द्वारा वेट टैक्स में कमी की गई है तो यहां की राज्य सरकार को वैट टैक्स घटाने में क्या आपत्ति है? क्या वह जनता के हितों की ओर प्रतिबद्ध नहीं है। जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाकर देश को राहत प्रदान की है और राज्यों से अपने-अपने हिस्से के वैट को घटाने की अपील की है। बात-बेबात भाजपा शासित राज्यों को उलाहना देती प्रदेश सरकार अब इधर-उधर की बातें करने के बजाय अपने हिस्से का वैट उसी तरह क्यों नहीं घटा रही है जैसा देश के भाजपा शासित प्रदेशों में वैट घटाकर लोगों को राहत पहुँचाने का काम किया गया है। श्री पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को अपनी आदत में सुधार करने की ज़रूरत है। कुर्सी बचाने की ज़द्दोज़हद में वे प्रदेश की जनता का हित ही भुला बैठे हैं।
प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद

प्रमुख रूप से राकेश यादव, प्रीतम साहू, यशवंत जैन, लेख राम साहू, किशोरी साहू, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, देवेंद्र जयसवाल, देवलाल ठाकुर, ठाकुर राम चंद्राकर, सुशीला साहू, राकेश छोटू यादव, शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर, संजय दुबे ,अनीता कमेटी, पालक ठाकुर, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू ,मनीष झा, रूपेश सिन्हा, प्रवेश जैन, दुष्यंत सोनवानी, कौशल साहू ,दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू, राकेश द्विवेदी, सुरेश केसरवानी, थानसिंह मंडावी, मेहतर नेताम ,संतोष कौशिक ,नरेंद्र सोनवानी ,तोमन साहू, जितेंद्र साहू, कासिम कुरेशी, विक्रम ध्रुव, पवन सोनबरसा, खिलेश्वरी साहू ,कृतिका साहू ,मोंटी यादव ,विनोद कौशिक, पुष्पेंद्र चंद्राकर ,प्रेमलता साहू, कमलेश सोनी ,याद राम साहू ,दयानंद साहू, राजीव शर्मा ,लोकेश श्रीवास्तव ,प्रकाश साहू ,दानवीर साहू, खेमलाल देवांगन ,विकास जैन, भानुमति साहू ,मोनू चौधरी ,किरण सिन्हा, गीता मरकाम, एकांत संजय साहू, संदिप साहू, पार्थ साहू, केशव साहू, अश्वन बारले, कल्याण साहू ,देवीलाल डडसेना ,भोला साहू, दुर्जन साहू ईशाप्रकाश साहू, रेमन अटल, कमल पंप आलिया मनोहर सिन्हा आदि सौकडो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
ये भी पढ़ें