मा शा कंदाड़ी में बना समृद्ध किचन गार्डन,शिक्षकों और बच्चों ने शाला परिसर को बनाया आकर्षण का केन्द्र


मोहला। विकास खंड मोहला संकुल केंद्र कंदाड़ी अधिनस्त माध्यमिक शाला कंदाड़ी में केवल साहू संकुल समन्वयक के मार्गदर्शन से शाला के शिक्षक, बच्चों, स्वीपर, रसोईया , एवम् समूह के सहयोग से समृद्ध किचन गार्डन विकसित किया गया है। जिसमें धनिया , मेथी , पालक , भाजी , गोभी मूली आदि लगाया गया है। इसका उपयोग मध्याह्न भोजन में किया जा रहा है। किचन गार्डन में महिला समूह द्वारा निर्मित गोबर की खाद का उपयोग किया जा रहा है। जिससे यहां से प्राप्त सब्जी में किसी प्रकार की रासायनिक खाद को उपयोग में नहीं लाया जा रहा है । किचन गार्डन की संपूर्ण देखरेख की संपूर्ण जिम्मेदारी बाल केबिनेट को दी गई है। जो समय समय पर अपनी कार्य करते हुए निंदाई, गुड़ाई एवं सिंचाई की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इससे बच्चों को आनंद मिल रहा है। प्रधान पाठक त्रिशंकु वर्मा एवं शिक्षिका बसंती जामड़े से मिली जानकारी अनुसार संकुल समन्वयक केवल साहू के मार्गदर्शन में शिक्षकों को बच्चों की और शाला प्रबंधन की सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला। जिससे कीचन गार्डन आर्कषक बनाया गया। जिसमें समूह से गोबर खाद प्राप्त कर एवं पंचायत द्वारा बोरवेल से सिंचाई हेतु पानी का उपयोग कर अच्छी सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। इस कार्य में बच्चों ने काफी मेहनत की है। रोहित अंबादे प्राचार्य कंदाड़ी ने किचन गार्डन की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों की इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है। साथ ही बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन संकुल समन्वयक केवल साहू सरपंच ग्राम पंचायत कंदाड़ी शिक्षक संकुल केंद्र कंदाड़ी एवं समस्त ग्रामीणों से कार्य के सराहना कर सहयोग करने की बात कही।