कार की स्टेपनी की जगह छिपाकर ले जा रहे थे 13 पैकेट में साढ़े 22 किलो गांजा, जगतरा टोल प्लाजा के पास कार छोड़ भागे आरोपी, पढ़िये बालोद जिले में गांजा तस्करी की ये बड़ी घटना की पूरी कहानी,,,,

बालोद/गुरुर /छत्तीसगढ़ । गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरूर के सहायता केंद्र की टीम को गांजा पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल में बीती रात को नेशनल हाईवे पुरूर चारामा मार्ग पर जगतरा टोल प्लाजा के पास टीम ने चेकिंग की। इस दौरान दो अज्ञात तस्कर फोर्ड फ्यूजन कार में 22किलो 500 ग्राम गांजा छोड़ कर भाग गए। चालक और एक अन्य साथी दोनों का पुलिस ने काफी पीछा किया लेकिन अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले। जब्त गांजे की कीमत सवा दो लाख तो कार की कीमत भी ढाई लाख की है। कुल ₹476200 का जब्ती बनाया गया है। स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 ,नारकोटिक्स एक्ट धारा 20 ख का मामला दर्ज हुआ है। वही पुलिस आरोपियों की छानबीन में जुटी हुई है। कार रायपुर पासिंग सीजी 04 एच ए 9097 है।अनुमान है कि हमेशा की तरह इस रास्ते से उड़ीसा से गांजे की तस्करी हो रही थी। पहले भी इस मार्ग में दिन में तस्करी होती रहती थी लेकिन इस बार पुरूर पुलिस ने सजगता दिखाते हुए मामले में बड़ी कार्यवाही की। पुरुर सहायता केंद्र के प्रभारी शिशिर पांडे ने बताया कि आरोपियों द्वारा गांजे को कार के पीछे हिस्से जहां पर स्टेपनी होती है, वहां पर अंदर में छिपाकर रखा गया था। कुल 13 पैकेट में गांजा रखा हुआ था। जब आरोपियों का पीछा करने पर भी भाग निकले तो वापस आकर कार की तलाशी ली गई तो यह सब बरामद हुआ। एक- एक पैकेट को मिलाकर जब तौल किया गया तो 22 किलो 500 ग्राम नमी युक्त मानक पदार्थ गांजा पाया गया। कार में रखे हुए आरसी बुक की जांच की गई तो पता चला कि वाहन मालिक का नाम विजय कुमार केला लिखा है ।बीमा संबंधी कागजात में वाहन मालिक का नाम हिमांशु डुकरे निवासी रायपुर लिखा है। एक नोकिया का कीपैड मोबाइल व एलवाईएफ जिओ कंपनी का कीपैड मोबाइल भी जब्त किया गया है।

चेकिंग देखकर गाड़ी से उतर कर भागने लगे

एसपी के निर्देशन के बाद लगातार पुलिस टीम अलर्ट थी और खासतौर से नेशनल हाईवे में संवेदनशीलता को देखते हुए चेकिंग की जा रही थी। रात को जगतरा टोल प्लाजा से कुछ दूर पर चेकिंग पोस्ट लगाकर चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक कार आती दिखी जो कुछ दूरी पर रुक कर बंद हो गई और फिर उसमें बैठे लोग निकल कर भागने लगे। पुलिस को संदेह हुआ कि जरूर कुछ गड़बड़ है। पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपी जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर गायब हो गए। पर कार में लाखो का गांजा मिल गया.

ये प्रमुख खबरें भी पढ़ें हेडिंग पर क्लिक करें

You cannot copy content of this page