गांव में सामूहिक रूप से हुआ तुलसी विवाह व प्रतिभावान सम्मान

बालोद। ग्राम नवागांव डुंडेरा के प्रसिद्ध देव मंदिर में रामचरित मानसगान आयोजित कर महिलाओं व युवाओं ने शालिग्राम-तुलसी महारानी विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस अवसर पर युवाओ द्वारा प्रतिभावान एवं वृद्धिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम विधिवत अतिथि सत्कार एवं स्वागत उपरांत आशीर्वाद उद्बोधन मनोज साहू अध्यक्ष साहू समाज नवगांव डु ने कहा तुलसी विवाह सनातन धर्म में बहुत अहम उत्सवों में से एक है। जिसके उपरांत ही घर के मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाता है, और ऐसे अवसर के तलाश कर युवाओ द्वारा वृद्धजनो का सम्मान करना आने वाले पीढ़ियों के सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता रहेगा और प्रतिभाशाली बच्चों को हर अवसर में पलने फूलने और बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर भगवान सुधाकर, भागवत साहू, प्रमोद साहू, योगेश सिन्हा तुलेश सिन्हा पंचगण मूलचंद साहू, धारादेवी तारम, भुनेश्वरी ठाकुर आयोजक समिति के जय सिन्हा अजित सोरी रामरतन साहू राहुल तारम खुमेश्वर गौतम शेरा सीमन डगेंद्र एवं सर्व समाज की युवा व बुजुर्ग महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन पंकज तारम द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page