प्रयास में रेंगाडबरी के बच्चो ने किया कमाल, वनांचल ग्रामो में सीमित संसाधनों के साथ की पढ़ाई और पाई सफलता
डौंडीलोहारा। गत दिनो हुए प्रयास विद्यालय में प्रवेश की परीक्षा का परिणाम आ चुका है। जिसमे वनांचल क्षेत्रो के बच्चो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर वनांचल ग्राम रेंगाडबरी के बच्चो ने बालोद जिला मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।इस अहम परीक्षा में खेजल गंजीर पिता छबीलाल गंजीर प्रथम स्थान (अ पि व श्रेणी), आयुष शांडिल्य पिता ओमशंकर शांडिल्य चौथा स्थान(अ पि व श्रेणी), लक्ष्मीकांत नायकपिता प्रवीन नायक द्वितीय स्थान(अजजा) के साथ चयनित हुए हैं। ये सभी शासकीय माध्यमिक शाला रेंगाडबरी के विद्यार्थी है। वनांचल क्षेत्र से इन बच्चों के सफल प्रयास व कामयाबी पर ग्रामवासी व शिक्षकगणों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। परीक्षा में कामयाब हुए बच्चों ने बताया कि इस सफर में हमारे विद्यार्थियों के मार्गदर्शक शिक्षक देवेश कुमार आर्य है। जिन्होने गांव में रहकर ही बच्चो को पढ़ाकर प्रयास परीक्षा में सफल होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वनांचल क्षेत्रों में सीमित संसाधनों की उपस्थिति में दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प से इन बच्चों की कामयाबी से अन्य छात्र छात्राएं भी प्रेरित होंगे।