जरवाय में हुआ सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन

गुंडरदेही। विकासखंड गुंडरदेही के ग्राम जरवाय में सामाजिक अंकेक्षण 11 नवंबर से 15 नवंबर तक सन 2019-20 और 2020-21 का मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यों का भौतिक सत्यापन, पासबूक, जॉब कार्ड सत्यापन , समूह चर्चा के माध्यम से ग्रामीण व मजदूरों को मनरेगा की जानकारी दिया गया । 16 नवंबर को सामाजिक अंकेक्षण के द्वारा विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा का आयोजन जिसमें प्रमुख विकासखंड सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता पुष्कर देवांगन और VSA श्रवण कुमार चतुर्वेदी , रोशन लाल सेन, वेद प्रकाश साहू , पारस देवांगन एवं ग्राम पंचायत के प्रमुख सरपंच श्रीमती लक्ष्मी साहू , सचिव लोकेश कुमार , रोजगार सहायक चंदू साहू एवं उपसरपंच हीरालाल व पंच , मेट एवं समस्त ग्रामवासी के उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन हुआ।

You cannot copy content of this page