राष्ट्रीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में कार वाले गुरु जी की भी लगी प्रदर्शनी, कई राज्यों से आए शिक्षाविदों ने भी जाना उनका नवाचार

बालोद। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम 14 से 15 नवम्बर को रायपुर में संचालित हुआ। जिसमें ऑडिटोरियम के अंदर प्रोजेक्टर में कार वाले गुरुजी विवेक धुर्वे के कार के द्वारा मोहल्ला कक्षा को दिखाया गया और जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम के ग्राउंड में कार को डिसप्ले में भी रखा गया और सभी प्रतिभागियों व अतिथियों ने इस मॉडल की खूब तारीफ की। ये कार्यक्रम रायपुर में संचालित हुआ। इस कार्यक्रम में कार वाले गुरुजी को भी स्थान मिला। कोरोना वैश्विक महामारी के समय जिस शिक्षक ने अपने नवाचारी मॉडल के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की वो है कार वाले गुरुजी।

जिन्होंने अपने कार के म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से एक ही समय मे 2-2 कक्षाओं के संचालन किया और समय पर सम्पूर्ण कोर्स को खत्म कर दिया।जब कोरोना महामारी ने पूरे देश में कहर बरसाया हुआ था और पूरे देश में विद्यालय बंद थे। उसी समय बालोद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा के व्याख्याता विवेक धुर्वे ने मोहल्ला कक्षा की शुरुआत करते हुए कक्षा 11 वी वाणिज्य व कक्षा वाणिज्य 12 वी वाणिज्य के विद्यार्थियों को एक ही समय मे पढाई करवाई। अपने कार को ही वर्चुअल रूम बना कर म्यूजिक सिस्टम में अपनी आवाज के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करवाई। मोहल्ला कक्षा में भवन के अंदर एक कक्षा का संचालन व भवन के बाहर कार के म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से दूसरी कक्षा का संचालन एक ही समय में एक ही शिक्षक के द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से लिया गया। स्कूल शिक्षा सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह से भी कार वाले गुरुजी की चर्चा हुई व अपने नवाचार तरीके से उनको बताया गया। जिसकी तारीफ उनके द्वारा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशांत पांडे असिस्टेंट डायरेक्टर साक्षरता मिशन व आशीष गौतम ने भी तारीफ की।

एम सुधीश असिस्टेंट डायरेक्टर समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

You cannot copy content of this page