नही लगवाएं हैं अब तक कोरोना का टीका तो आपके घर अफसर ढूंढते पहुंचेंगे, रहे तैयार, बालोद जिले में भी शुरू हुआ ‘‘हर घर दस्तक अभियान’’

बालोद – कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् शत् प्रतिशत पात्र नागरिकों को टीकाकृत करने हेतु 30 नवम्बर 2021 तक ‘‘हर घर दस्तक अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न हो इस हेतु हर घर दस्तक दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम स्तर पर टीम बनाकर घर-घर दस्तक दिया जा रहा है। टीम में सुपरवाईजर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं मितानिन को रखा गया है। पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रेडक्रास, एन.एस.एस. व स्काउट गाईड का भी सहयोग लिया जा रहा है। यह टीम गांव में घर-घर सम्पर्क कर ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्र में भेजेगी जिन्होंने किसी वजह से कोविड टीका का एक भी डोज नहीं लगवाया है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में 5,99,790 लक्ष्य के विरूद्ध 5,84,132 (97 प्रतिशत) लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। वहीं 3,05,560 (51 प्रतिशत) लोगों को द्वितीय डोज का कोविड टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने अधिक से अधिक टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है।

जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 18 नवम्बर को यहां होगा टीकाकरण

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 18 नवम्बर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद में टाउन हॉल बालोद, शिकारीपारा वार्ड-17 बालोद (आंगनबाड़ी केन्द्र), सदर लाईन आंगनबाड़ी केन्द्र बालोद, जवाहरपारा आंगनबाड़ी केन्द्र-02 बालोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज. सांकरा, ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर, जुंगेरा, खुर्सीपार, तरौद, भोथली, ओरमा, करहीभदर, मुजगहन, देवारभाट, सेमरकोना, हथौद, जामगांव, हर्राठेमा, मुल्लेगुड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटाबोड़, ग्राम पड़कीभाट, टेकापार, नेवारीकला, बघमरा, मेड़की, झलमला, परसोदा झ, पाररास, सिवनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी, ग्राम पंचायत चारवाही, पोण्डी, लोण्डी, भे.नवागांव, अंगारी, लिमोरा व अमोरा, विकासखंड डौण्डी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, ग्राम पुसावड़, बम्हनी, धु्रवाटोला, आंवराटोला, घोतिमटोला, चिखली, हिड़कापार, कटरेल, मनकुंवर, कुमुड़कट्टा, ठेमाबुजुर्ग, भर्रीटोला, पटेली, सिंघनवाही, हाथीगोर्रा, कंजेली, खुर्सीटिकुर, रजोलीडीह, झुरहाटोला, आमाडुला, कुसुमकसा, खल्लारी, बकलीटोला, सुवरबोड़, भैसबोड़, खम्हारटोला, कुरूभाट, कुरूटोला, जाबुड़वाही, वार्ड-5 दल्लीराजहरा, वार्ड-7 दल्लीराजहरा, वार्ड-15 दल्लीराजहरा, वार्ड-24 दल्लीराजहरा, वार्ड-12 दल्लीराजहरा, वार्ड-20 दल्लीराजहरा व बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, विकासखंड डौण्डीलोहारा में डौण्डीलोहारा, धनगांव (कोटेरा), सम्बलपुर लो, मरकामटोला (किल्लेकोड़ा), भेंड़ी (गुरामी), पिंगाल (गैंजी), सहगांव, पीएचसी दुबचेरा, बड़गांव, चिल्हाटीकला, खरथुली, कुम्हालोरी, मुड़खुसरा, पापरा, पीएचसी भंवरमरा, नंगुटोला (खैरकट्टा), भीमपुरी (बंजारी), खड़बत्तर, पीएचसी मंगचुवा, करतुटोला, कमकापार, सीएचसी देवरी, गहिरानवागांव, साल्हे, आसरा, फरदफोड़, रानाखुज्जी, पीएचसी पिनकापार, पीएचसी नाहंदा, रानीतराई रोड, भरदा (टटेंगा), सीबी नवागांव, पीएचसी संजारी, मुढ़िया (भण्डेरा), अछोली, कापसी (परसाडीह), भीमकन्हार (कोसमी), पसौद (परसुली), आलीखुंटा (गारका), पीएचसी सुरेगांव, पिनकापार (के नवागांव), झिटिया (सिंगारपुर), तेलीटोला (मनकी), विकासखंड गुण्डरदेही में गुण्डरदेही, कचान्दुर, खल्लारी, खर्रा, ईरागुड़ा, सिरसिदा, गुरेदा, नहर खपरी, खप्परवाड़ा, नाहंदा, माहुद बी, सांकरी, बेलौदी, सलोनी, दनिया, जुनवानी, चाराचार, पसौद, सियनमरा, कलंगपुर, रनचिरई, परसाही, जरवाय, जोरातराई, रजोली, अचौद, मोखा, भुसरेंगा, कुरदी, देवगहन, परना, चौरेल, रेंहची, भेंगारी, अर्जुन्दा, भरदाकला, खुरसुनी, ओड़ारसकरी, देवरी द, सिब्दी व मोहंदीपाट, विकासखण्ड गुरूर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम कपरमेटा, नाहंदा, चंदनबिरही, कुलिया, उसरवारा, पेण्डरवानी, दुपचेरा, बागतराई, खर्रा, बड़भूम, कोचेरा, परसुली, सोंहपुर, दानीटोला, ओड़ेनाडीह, कन्हारपुरी, करियाटोला, पेटेचुवा, ठेकवाडीह, छेड़िया, नारागांव, तितुरगहन, सुर्रा, कुम्हारखान, बोहारडीह, पेण्डरवानी, फागुन्दाह, बोहारा व भिरई में टीकाकरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

You cannot copy content of this page