भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ राष्ट्र जागरण 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ धर्म नगरी डौंडीलोहारा में शुरू

डौंडीलोहारा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शनिवार को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ राष्ट्र जागरण 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ धर्म नगरी डौंडीलोहारा में शुभारंभ हुआ। जिसमें नारी शक्ति की विशेष भूमिका रही एवं गायत्री परिवार के पांचो ब्लॉक से परिजनों की सहभागिता इस शोभायात्रा में रही। इस यात्रा में विभिन्न धर्म को मानने वाले भाई बहनों ने भी जगह-जगह मंगल कलश यात्रा का स्वागत वंदन किये । डौंडीलोहारा के जनप्रतिनिधियों ने भी अपना कुछ सहयोग के रूप में केला ,पानी, बिस्कुट देकर कलश यात्रा में भाग लेने वाले भाई बहनों को सहयोग प्रदान किये। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के करकमलों के द्वारा दीप प्रज्वलन ,देव पूजन के साथ धर्म ध्वजा का आरोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता विशाल सिंह अठनागर जिला समन्वयक गायत्री परिवार जिला बालोद ने की विशेष अतिथि पवन साहू जिला भाजपा अध्यक्ष, लोकेश्वरी गोपी साहू नगर अध्यक्ष , दिलीप शर्मा जिला कोषाध्यक्ष भाजपा तथा सभी पार्षद गण की उपस्थिति रही। मंगल कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर मस्जिद चौक टिकरापारा ब्राह्मण पारा दुर्गा चौक अंबेडकर चौक नया बस स्टैंड संजय नगर से स्थल समापन किया गया तथा दिव्य कलश के स्थापना देव मंच पर किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रज्ञा पुत्रों के द्वारा देव कलश का पूजन स्थापना तथा आज के युग में यज्ञ की आवश्यकता विषय पर उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम में सभी पांच ब्लॉक डौण्डी, डौंडीलोहारा , गुण्डरदेही,गुरुर, बालोद के परिजनों का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में लगभग 5000 की संख्या में भागीदारी रही।

You cannot copy content of this page