सुवरबोड़ के स्कूल में सरपंच ने कराया न्योता भोज
बालोद। डौंडी ब्लॉक के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला सुवरबोड़ में सरपंच द्वारा स्वेच्छा से बच्चों को न्योता भोज कराया गया।
इस दौरान सरपंच गौतम कोर्राम की पहल की सभी शिक्षक साथियों ने सराहना की। जिन्होंने बिना किसी विशेष अवसर के बच्चों की खुशी के लिए यह आयोजन किया । इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण भी शामिल थे।