विश्व ध्यान दिवस पर कलेक्ट्रेट में अफसरों ने किया योग: योग शिक्षक रवि प्रकाश पांडेय ने कराया ध्यान योग
बालोद। पूरी दुनिया 21 दिसंबर 2024 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर एक साथ आई। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के साथ लोगों ने ध्यान किया। यह अब तक का सबसे ऐतिहासिक और सबसे बड़ा ध्यान कार्यक्रम था।
इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट बालोद में 21 दिसम्बर 2024 को पहला विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। योगाचार्य रवि प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में अपर कलेक्टर बालोद एवं जिला-प्रशासन बालोद के सभी अधिकारियों ने योग ध्यान किया। इस अवसर पर सभी ने गुरुदेव परम पूज्य श्रीश्री रविशंकर द्वारा निर्देशित ध्यान बड़े ही उत्साह के साथ किया। उन्होंने आसन, प्राणायाम व ध्यान का महत्व बताया।
योग शिक्षक रवि प्रकाश पाण्डेय ने आगे बताया कि ध्यान, आत्मा को पोषित करता है, मन को शान्त करता है और आधुनिक चुनौतियों का समाधान प्रदान करता है। इसलिये हम सभी को अपने दिनचर्या में ध्यान करना आवश्यक है। जैसे एक माली मिट्टी को पहले अच्छे से तैयार करके ही बीज डालता है फिर वो पौधा बन के उसमें फल फूल लगते हैं उसी प्रकार हम अच्छे और स्वस्थ शरीर के लिए आसन और अच्छे मन के लिए प्राणायाम करते है, तब ध्यान रुपी बीज से हमारा तन मन खिल जाता है, आनंदित हो जाता है। इसी प्रकार ध्यान मानसिक और शारिरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अफसरों ने बड़े ही मन से ध्यान योग किया।
रवि प्रकाश 2014 से जुड़े हैं योग से
बालोद निवासी योग शिक्षक रवि प्रकाश पांडेय 2014 से श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े हैं। आगे चलकर 2019 में उन्हें संस्था के द्वारा योग शिक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। श्री पांडे तब से लगातार सेवा दे रहे हैं वे बालोद जेल, जिला चिकित्सालय बालोद आदि में ध्यान योग शिविर लगाकर इसका लाभ लोगों को पहुंचा चुके हैं।