ग्राम में त्योहार मानकर दिया गया शिक्षक को प्रेम बिदाई, सेवानिवृत्ति के बाद भी छह माह तक बच्चों को पढ़ा रहे थे, विदाई पर भावुक हुए ग्रामीण और बच्चे
बालोद। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गारका के अंग्रेजी विषय प्राध्यापक डी.आर.ठाकुर के सेवा निवृत्त होने पर ग्राम में त्योहार मानकर बिदाई दिया गया। श्री ठाकुर सर 20दिसंबर 1990से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गारका में अंग्रेजी के प्राध्यापक थे। 33वर्ष तक सेवा देने के पश्चात 23 दिसंबर 2023 को सेवा निवृत्त हुए। छात्र – छात्राओं के प्रति लगाव होने के कारण सेवा निवृत्त होने के बाद भी छः माह तक स्कूल में अपनी सेवा देते रहे। ठाकुर जी की कुशलता और व्यवहार को देखकर लोगों की आंखे नम हो गई। शाला परिवार से प्रमोद सिन्हा ने अपने शब्दों में व्यक्त किया श्री ठाकुर मेरे सगे भाई की तरह एक ही परिवार सदस्य मानते थे । ग्राम के वरिष्ठ नागरिक पदुम ठाकुर अपना विचार प्रकट करते रो पड़े । लोगों के प्यार दुलार को देखकर ठाकुर जी भाऊक हो गए। इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती संतोषी ठाकुर , ग्राम पटेल देवेंद्र शार्वा, भुवन सिंह शार्वा, पंचू राम रावटे, घनश्याम ठाकुर, शा. उ. मा.विद्यालय भीमकन्हार के प्राचार्य श्री देवांगन शा. पू.मा.शाला अछोली के प्रधान पाठक भैषार्य,पूर्व मा . शाला गारका के प्रधान पाठक एवं प्राथमिक शाला गारका के प्रधान पाठक के साथ साथ शाला परिवार के शिक्षकगण ग्राम के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। बिदाई समारोह में मंच का सफल संचालन डी.आर. ठाकुर के भूतपूर्व छात्र देवकुमार साहू ने किया।