शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा में मादक द्रव्य निषेध दिवस मनाया गया

दिया संदेश: जो होगा नशे का आदी,उसके जीवन की होगी बर्बादी,नशा नाश की जड़ है,भाई उसने ही चारो तरफ आग लगाई

बालोद। डौण्डी लोहारा विकास खण्ड के आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बैगलेस डे के अवसर पर मादक द्रव्य निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने मादक द्रव्य निषेध मादक पदार्थों को समाप्त करने संबंधित कानूनों से बच्चों को अवगत करवाया।
मादक पदार्थों के सेवन से शारीरिक मानसिक सामाजिक दुष्प्रभाव व उनको रोकने उपायों पर चर्चा किए गए।
मादक पदार्थ जैसे अफीम, सूंघने वाले पदार्थ शराब सिगरेट बीड़ी तंबाकू महुआ आदि सेवन से खतरों और उससे बचने के लिए जन जागरूकता अभियान के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर बच्चों द्वारा चित्रकला पोस्टर गीत निबंध स्लोगन भाषण आदि का आयोजन किया गया। मादक पदार्थों के निषेध विषय पर बच्चें स्लोगन लिख कर प्रस्तुतीकरण किए। राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों नशा दूर के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर परसराम साहु दीनदयाल अटल सुनिल कुमार अलेन्द्र नारदराम भुआर्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page