कौन है ये चोरनी और चोर,,,,?जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुधली के एटीएम में चोरी का प्रयास करने वालों का फुटेज आया सामने, एक लड़की और लड़का आये थे चोरी करने, पुलिस की जांच जारी
तस्वीर- सौजन्य- हरिवंश देशमुख, संवाददाता मालीघोरी
बालोद। बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम मालीघोरी स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा दुधली के एटीएम में 16 नवंबर की अलसुबह दो अज्ञात लोगों ने चोरी करने का प्रयास किया है। घटना को अंजाम देने वाले दो अज्ञात युवक और युवती है। इसकी पुष्टि वहां लगे कैमरे के फूटेज से हो गई है। अभी पहचान नहीं हो पाई है कि यह युवक युवती कौन है, कहां के हैं। फुटेज खंगालने से पता चला कि घटना रात यानी अलसुबह 3:30 बजे से 4 बजे के बीच की है। यानी आधे घंटे के अंतराल में ही सब तोड़फोड़ हुआ है।
सब्बल के जरिए आरोपी युवती पहले एटीएम के सामने शटर को खोली है। फिर दोनो मशीन तक पहुंचे हैं लेकिन वहां खोलने में कामयाब ना होने पर चले गए हैं। घटना का खुलासा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब चौकीदार यहां पहुंचा और फिर अधिकारियों व पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भी अलर्ट हो गई और कैमरे के फुटेज व मुखबिरों का जाल बिछा कर मामले की पतासाजी की जा रही है। आरोपी द्वारा अंदर में लगे एक कैमरे को भी तोड़ दिया गया है। हालांकि वह कैमरा पूरी तरह से टूट नहीं पाया है। वहीं कैमरे का रिकॉर्ड कनेक्शन दूसरी जगह से है। इसलिए सभी फुटेज सुरक्षित हैं। दोनों युवक और युवती मुंह में नकाब लगाकर चोरी करने के इरादे से पहुंचे थे। पर कुछ चुरा नही पाए। फुटेज को अगर ध्यान से देखें तो घटना की मास्टरमाइंड युवती नजर आ रही है। जो सटर को तोड़ने का पहला प्रयास कर रही है। इस तरह की चोरी करने वाली जोड़ी क्षेत्र में पहली बार देखने को मिल रही है। पुलिस भी इसे गंभीरता से ले रही है व माना जा रहा है कि इसमें बड़ा खुलासा हो सकता है कि एटीएम में सेंधमारी करने वाले यह जोड़ी कौन है और कहां से हैं। बता दें कि दुधली मालोघोरी, बालोद से डौंडीलोहारा राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर स्थित है। रात 12 बजे के बाद यानी 16 नवंबर की तारीख में सुबह सुबह 3:30 से 4 बजे के बीच हुई इस घटना से इलाके में दहशत व चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये खबरें भी पढ़े हेडिंग पर क्लिक करें