राष्ट्रीय शिक्षा समागम में शामिल हुए पसौद के शिक्षक नरेंद्र रजक
देश भर से आये शिक्षकों व शिक्षाविद के समक्ष बताया कोरोना काल में अपना प्रयास
बालोद। पंडित जवाहरलाल नेहरू की 132 वी जयंती के अवसर पर बाल दिवस पर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14 नवंबर एवं 15 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा समागम का कार्यक्रम रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। जिसमें भारत देश के 27 राज्यों से एवं 2 केंद्र शासित प्रदेश से कुल 44 शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षाविदों ने सहभागिता प्रदान किया एवं छत्तीसगढ़ से 82 शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सभी ने शिक्षा पर अपने विचार रखे। इसी क्रम में नरेंद्र कुमार रजक शिक्षक शास पूर्व माध्य शाला पसौद विखं गुंडरदेही ने भी बालोद जिला से इस राष्ट्रीय शिक्षा समागम में शामिल हुए। उनके अलावा बालोद से ककरेल के शिक्षक टुमन सिन्हा भी शामिल हुए। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा दोनो शिक्षको को इसमें सहभागिता के लिए चुना गया था। जहां शिक्षक रजक ने संक्षिप्त में उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए विशेषकर राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण की स्थिति के बारे में बताया तथा कोरोनाकाल के दौरान उनके द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लास के बारे में भी अवगत कराया कि किस तरह कोरोना काल के दौरान बच्चों को शिक्षा प्रदान किया गया। साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को भी संक्षिप्त में बताया गया एवं प्रदर्शनी भी लगाया गया।