प्रदर्शन पर कांग्रेस का पलटवार-भाजपाइयों के द्वारा प्रदेश सरकार से वेट कम करने की मांग करना हास्यास्पद,ना करें नौटंकी


बालोद।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार से वेट टैक्स कम करने की मांग करना हास्यास्पद है। यदि केंद्र सरकार के द्वारा जब पेट्रोलियम पदार्थों में अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए 30 से ₹40 तक वृद्धि की गई तब यह लोग कहां थे। जब 30 रेट ₹40 वृद्धि कर 5 से ₹10 कम की गई तब छाती पीट रहे हैं। देखो केंद्र ने रेट कम कर दिया अब प्रदेश सरकार को वेट कम करना चाहिए। यदि यूपीए सरकार के समय जो दर पेट्रोलियम पदार्थों की रही है उस दर पर केंद्र सरकार लाए फिर भाजपाई वेट कम करने की बात करें जब 30 से ₹40 की वृद्धि हुई तब क्या यह लोग केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखे हैं या मांग किए हैं । जो नाटक नौटंकी पर उतर आए हैं। उक्त विचार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर ने व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वेट कम करने के लिए निकाली जा रही रैली को नौटंकी करार दिए हैं और कहा है कि केंद्र के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में की गई अभूतपूर्व वृद्धि के कारण पूरी जनता त्रस्त है। आम उपभोक्ता की वस्तुएं सब्जी राशन गैस सिलेंडर सभी चीजें आसमान छू रही है और यह लोग केंद्र सरकार को अवगत कराने के बजाय प्रदेश सरकार को वेट कम करने का सलाह दे रहे हैं जोकि हास्यास्पद है। जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। यह वही लोग हैं जो यूपीए सरकार के समय महंगाई डायन कहते थे। आज वहीं महंगाई इन्हें दिखाई नहीं दे रही है। आने वाले समय में जनता जरूर इन्हें सबक सिखाएगी।

संबंधित खबर

You cannot copy content of this page