Thu. Sep 19th, 2024

अजब- गजब – यूपीएससी एक्जाम की तैयारी नहीं हुई तो तनाव में आकर रानी माई मंदिर इलाके में घुमने निकला था युवक, हुआ लूटपाट का शिकार, तीन कुल्हाड़ी धारियों ने दिया घटना को अंजाम

बालोद| बालोद थाने में लूटपाट का एक मामला सामने आया है. वैसे तो घटना पुरानी है लेकिन आरोपियों की खुद से पता तलाश करते रहने के बाद जब कुछ हासिल नही हुआ तो पीड़ित ने 8 जुलाई को पुलिस कंप्लेन किया. जानकारी के मुताबिक जिसके साथ घटना हुई वह यूपीएससी एक्जाम की तैयारी कर रहा है. जब तैयारी ठीक से नही हो पाई तो तरौद का ये युवक तनाव में आकर अकेले बाइक से रानी माई मंदिर इलाके में घुमने निकला था. जहां उसके साथ तीन कुल्हाड़ी धारी ग्रामीणों ने लूटपाट कर दिया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पीड़ित अखिलेश्वर निषाद निवासी तरौद का कहना है एमए फाईनल की पढाई का रहा हूं । यूपीएससी की परीक्षा जिसमें तैयारी नही होने से तनौव में होने के कारण घर से दिनांक 29 मई 2023 को मोटर सायकल लेकर अकेला घुमने के लिए रानीमाई मंदिर तरफ की ओर गया था और रानीमाई मंदिर के पीछे लगे जंगल में अकेला घुम रहा था घुमते-घुमते जंगल के रास्ता में प्यास लगने पर अपने पास रखे पानी पीने के लिए रोड किनारे रूककर पानी पीने लगा कि करीबन दोपहर 12.30 बजे जंगल की ओर से तीन व्यक्ति हाथ में कुल्हाडी लिये हुए मेरे पास आये और तीनों मुझे घेर लिए और मुझे काफी डराने-धमकाने लगा और बोला कि तेरे पास जो भी सामान है उसे निकाल कर दो तब मै उन लोगों के द्वारा दी गई धमकी से डर गया था और वे तीनों जोर-जबरदस्ती कर मेरे जेब में रखे रीयलमी कंपनी की मोबाईल फोन कीमती 12,000/- रूपये और पेंट के पीछे जेब में रखे 100-500 के नोट कुल 3,500/- रूपये नगदी कुल 15,500/- रूपये को डरा-धमकाकर छीन लिये । छीनते समय उन लोगों की हुलिया देखा तो एक व्यक्ति का हुलिया- दुबला पतला, रंग सांवला, दूसरा व्यक्ति दुबला पतला, सिर में कम बाल चांदवा अधेड उम्र का और तीसरा व्यक्ति मजबूत बदन, हट्टा कट्टा है तीनों की चेहरा देखकर मै पहचान लुंगा । घटना के पश्चात मै आस-पास आवाज देने का प्रयास किया किन्तु वहाँ कोई व्यक्ति सूनसान होने के कारण कोई नही मिला । फिर मै डरे हुए हालत में अपने गांव जाकर अपने छोटे भाई पवनदेव निषाद व दोस्त नमन ठाकुर को बताया था । मेरे साथ घटना करने वाले लोगों का अब तक पता तलाश करते रहा नही मिलने पर दिनांक 08/07/2023 को थाना में रिपोर्ट करने आया हूं ।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page