November 22, 2024

जुन्गेरा में प्रदीप मिश्रा का प्रवचन 26 अगस्त से , शिव महापुराण के तैयारी में जुटे श्रद्धालु

बालोद। प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय संगीतमय श्री मणि लिंग महापुराण कथा आगामी 26 से 30 अगस्त तक जुंगेरा के समीप रानीतराई में संपन्न होना है। श्री मणि लिंग महापुराण कथा माँ शीतला मंदिर समिति व बालोद वासियों द्वारा आयोजित की जा रही है।आयोजन को मूर्त रूप देने एवं बेहतर व्यवस्था करने के लिए आयोजन स्थल से जुड़े आसपास के नगरों एवं गांव में आमजनो व विभिन्न धार्मिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर सुझाव लिए जा रहे हैं एवं श्री मणि लिंग महापुराण के भव्य आयोजन की व्यवस्था में आमजन की रुचि अनुसार उन्हें जिम्मेदारियां भी दी जा रही हैं। सुचारू जिम्मेदारी के लिए इच्छुक धर्मालुओं से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन उपरांत विभिन्न समितियों में सेवा देने वाले साथियों को पास (सेवा समिति परिचय पत्र) बनाकर दिए जाएंगे जो विभिन्न श्रेणी के होंगे। पास की श्रेणी से ही पता चल जाएगा कि सेवादार किस समिति से जुड़ा हुआ है।

श्री मणि लिंग महापुराण कथा को लेकर ले रहे लगातार बैठके

आयोजन को मूर्त रूप देने एवं बेहतर व्यवस्था करने के लिए बालोद शहर एवं गावो में आमजनो व विभिन्न धार्मिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर सुझाव लिए जा रहे हैं। शुक्रवार को श्री मणि लिंग महापुराण कथा आयोजन के संबंध में शीतल पैलेस बालोद में एक बैठक रखी गई। जिसमें बालोद के स्वयंभू जमीन से प्रकट हुए भगवान गणेश मंदिर के मौर्य मंडल परिवार के सदस्य शामिल रहे।

उक्त बैठक में मौर्य मंडल परिवार द्वारा शोभा यात्रा ,भंडारा और आयोजन में व्यवस्था के लिए सहयोग देने पर अपनी सहमति आयोजन समिति को दिया है।वही बालोद के ऐतिहासिक स्थल पांडे पारा में श्री मणि लिंग महापुराण कथा आयोजन के संबंध में आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें पांडेपारा की महिला शक्ति श्रद्धा मानस मंडली की महिला शक्ति शामिल थे उनके द्वारा निरंतर सहयोग राशि एकत्रित कर जमा किया जा रहा है अन्य भंडार उनके द्वारा तैयार किया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता के रूप में सेवा देने के लिए तत्पर है। बालोद जिला सेन समाज द्वारा श्री मणि लिंग महापुराण कथा आयोजन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में सामाजिक बैठक लेकर सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में मोहित साहू , रवि श्रीवास्तव, भगवती साहू , जितेंद्र कुमार सोनी, संदीप कुमार दुबे मौर्य मंडल परिवार से सुनील जैन, संजय शर्मा,पांडेपारा के बैठक में संदीप दुबे , तुलसी डोंगरे, कादम्बिनी यादव सहित मानस मंडली के सदस्य शामिल रहे।

You cannot copy content of this page