November 22, 2024

ग्राम पेण्ड्री में किसान कुटीर भवन के लिए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया भूमिपूजन

बालोद| सेवा सहकारी समिति प्रांगण पेण्ड्री में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भगवान बलराम की पूजा-अर्चना कर किसान कुटीर भवन का भूमि पूजन किया। समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि किसान कुटीर भवन बनने से किसान भाइयों को सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्ज माफी कर पहले समर्थन मूल्य पर धान खरीदा। अब प्रति एकड़ 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) स्थापित किया जा रहा है। इससे कच्चे माल के स्त्रोत और स्थानीय मार्केटिंग को विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। हमारे छत्तीसगढ़ के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही , ममता चंद्राकर जनपद सदस्य, तरुण साहू , शक्कर कारखाना अध्यक्ष बलदुराम साहू,सरपंच खिलेंद्र साहू,सेवानिवृत्त शिक्षक के के साहू,एम एल साहू,मोहन साहू,लवकेश यदु,लिखन निषाद,मनीष सार्वा,बिशेश्वर महिपाल, चिंताराम रात्रे उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page