ब्रेकिंग- झलमला के लकड़ी मिल के चौकीदार की हत्या के आरोपी को मिला आजीवन कारावास,पढ़िए क्या हुआ था उस रात?
बालोद । सरोज नंद दास प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बालोद के न्यायालय द्वारा आरोपी गिरवर राणा पिता स्व. मंदलाल राणा, उम्र 24 वर्म निवासी भेड़िया नवागांव थाना व जिला बालोद (छ.ग.) को धारा 450 व 382 भा.द. स. के अपराध में 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास तथा धारा 302 भा.दं.सं. के अपराध में आजीवन कारावास व कुल 3,000/- रुपये आजीवन कारावास से दंडित किया गया। प्रकरण अतिरिक्त लोक अभियोजक चित्रांगद देशमुख के अनुसार दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को प्रार्थी चन्दू भाई पटेल गंजपारा बालोद, थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.) सूचना दिया कि ग्राम झलमला में परसोदा जाने वाले रोड के किनारे उसका ज्योति फर्नीचर के नाम से सॉ मिल है, जहां कृष्णा ठाकुर पिछले वर्षो से चौकीदारी का काम करता है। कृष्णा ठाकुर शाम 5.30 बजे ड्यूटी आता है और सुबह 6:00 बजे ऑफिस के कमरे में ताला लगाकर घर चला जाता है। दिनांक 02.10.2019 को मिल में आकर देखा तो ऑफिस के कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था। कमरे का दरवाजा खुला था वह अंदर जाकर देखा तो नगदी नाम 28000 रुपये नहीं था। ऑफिस के दूसरे कमरे को खोलकर देखा तो चौकीदार कृष्णा ठाकुर दाहिना करवट लिये पड़ा था। तब वह लेबर हीरासिंह राजू पटेल को फोन लगाया और अपने पुत्र को भी घटना की जानकारी दिया। उसके बाद हीरासिंह और अन्य लेबर लोग मिल आये हीरासिंह कृष्णा ठाकुर को पटलकर देखा तो उसके सीना में चोंट आने से खून निकला था, कोई अज्ञात व्यति ऑफिस में घुसकर उसकी हत्या कर ऑफिस में रखे दराज से 28,000/- रूपये निकालकर चोरी कर ले गया था। उक्त सूचना पर थाना बालोद केस फ़ाइल किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त गिरधर राणा ड्यूटी पर नहीं आया था इसलिये अभियुक्त पर घटना को लेकर संदेह हुआ। आरोपी ने मेमोरेण्डम कथन में पैसे की जरूरत होने पर घटना कारित करना बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर उप निरीक्षक शोभा यादव द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध क० 426 / 2020 धारा 382, 450, 302 भादवि के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया था। तत्पश्चात् स.उ.नि. देवकुमार कोर्राम व उ.पू. अधीक्षक अमर एन. सिदार द्वारा विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। जहां विचारण न्यायालय द्वारा प्रकरण में आये साक्ष्य के आधार पर उक्त दण्ड से दण्डित किया गया।
ये खबरें भी पढ़ें एक साथ
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक लिंक पर क्लिक करें