गरुड़ और गिद्ध हो रहे विलुप्त, ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने चलाया जागरूकता अभियान
बालोद। जिले के ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ गरुड़ और गिद्ध के विलुप्त हो रहे परिस्थिति से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया और उनके मुखौटे पहनकर लोगों से कहा कि हम तो विलुप्त हो गए हैं।
अपने बच्चों को हमारी फोटो दिखाओगे। किसी समय धरती पर हमारा वास था। आप लोगों ने अपने खेतों में अधिक पैदावार के लिए कीटनाशक का उपयोग किया। हमारा भी योगदान था पर्यावरण में, पर आपने संतुलन बिगाड़ दिया। ग्राम धोबेदण्ड में उक्त जागरूकता पहल की गई।वीरेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ गिद्ध और गरुड़ का ड्रेस पहनकर किसानों के बीच पहुकर कीटनाशक का उपयोग नहीं करने का संदेश दे रहे हैं। इस कार्यक्रम मे मनीषा निषाद, वीना, पुष्पा, माना बाई, बसंती, मीना बाई, लक्ष्मी बाई, मोजी राम, रामधारी उपस्थित थे ।