देवउठनी पर हुआ कुरदी में 111 फीट तिरंगा व 6 फीट छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति के लिए भूमि पूजन, मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विधायक कुंवर सिंह निषाद पहुंचे गांव, ग्रामीणों ने किया बाजे गाजे के साथ स्वागत सम्मान
बालोद। ग्राम कुरदी में देव उठनी पर अनोखे रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत की गई।
वह है ग्राम स्तर पर 111 फीट राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्थापित करने और 6 फीट संगमरमर से बनने वाली छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना की है।
उक्त दो कार्यों के लिए भूमि पूजन शुक्रवार को हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद पहुंचे थे।
जिनका गांव में ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ बाजे गाजे से स्वागत सम्मान किया। 200 मीटर तक बाजे गाजे के साथ भूमि पूजन के लिए मंच तक उनको लाया गया। जहां अन्य सभी अतिथियों ने मिलकर भूमि पूजन किया।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना जैसी कई योजनाएं हैं, जिसने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया है। इस संबंध में ग्रामीणों से विधायक ने जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया।
ये अतिथि भी रहे शामिल
आयोजन की अध्यक्षता सुचित्रा हेमन्त साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही ने की। विशेष अतिथि नीतीश मोंटी यादव सदस्य जिला पंचायत बालोद, मोहित साहू जनपद सदस्य गुंडरदेही, डोमन देशमुख सरपंच संघ अध्यक्ष गुंडरदेही, हेमन्त साहू जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, अवध राम साहू पिरिद सरपंच
छबि लाल कोर्राम डुंडेरा सरपंच
संतोष तारम बासीन सरपंच
रामेश्वर चंद्राकर कुथरेल सरपंच
, संत राम चंद्राकर बोरगहन सरपंच, लवण चंद्राकर चौरेल सरपंच, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रेवाराम सिन्हा
ग्राम प्रमुख केशूराम साहू एवम सोमन निषाद अन्य अतिथि एवम ग्रामीण एवम नारी शक्ति सब की उपस्थिति में यह कार्य सम्पन्न हुआ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए देंगे फंड
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीर्णोद्धार 10 लाख रुपए की स्वीकृति
व 5 बेड उन्नयन कार्य हेतु 7.50 लाख रुपये का कार्य स्वीकृत करवाने विधायक ने बात कही।
ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू के समक्ष साहू कर्मा भवन के सामने टीना शेड निर्माण कार्य की मांग की।
सरपंच ने रखी ये मांगे
सरपंच संजय साहू ने विभिन्न कार्यो की मांग की। उन्होंने कहा
प्राथमिक शाला में 1 शिक्षक की आवश्यकता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की आवश्यकता है । प्राथमिक शाला की जर्जर भवन को डिस्मेंटल करवा कर नए शाला भवन का मांग किया गया। विधायक द्वारा शाला के जर्जर भवन का निरीक्षण किया गया। परमेश्वरी भवन के सामने टीना शेड निर्माण का मांग किया गया। विधायक द्वारा जल्द स्वीकृति का आश्वासन दिया गया।