November 21, 2024

पुलिस की अच्छी पहल- मध्यप्रदेश की महिला आ भटकी थी बालोद जिले में, वापस जाने नहीं थे पैसे, पुलिस ने इस तरह मिलवाया परिवार से?

बालोद पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए महिला को मिलाया अपने पति एवं पुत्र से

महिला एवं उनके परिजनों ने बालोद पुलिस का किया अभार व्यक्त

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डौण्डी लोहारा के नेतृत्व में चौकी संजारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली मेन रोड़ के पास एक महिला बैठी हुई थी।सुचना मिलने पर चौकी संजारी पुलिस तस्दीक पर पहुंचने पर अज्ञात महिला का नाम व पता पूछने पर अपने जिला मंडला (म.प्र.) बताई। जो पिछले दो माह से आस-पास के क्षेत्र में आयी हुं, व रास्ता भटक जाना बतायी तथा स्वयं के पास रूपये पैसे नहीं होने के कारण अपने घर नहीं जा पा रही। बालोद पुलिस ने अपने मानवता का परिचय देते हुए महिला का कोई जान पहचान एवं वारिसन नहीं होने पर डौण्डीलोहारा अस्पताल में महिला के उचित ईलाज कराया गया व महिला के परिजनों का पता लगाने के लिए जिला मंडला (म.प्र) पुलिस से संपर्क कर महिला के परिजनों से बात किया गया और उक्त महिला के संबंध में पूरी बाते बतायी गयी। जिसे शनिवार को महिला के पति एवं पुत्र सखी वन स्टॉफ सेंटर जिला बालोद पहुंचकर अपने पति एवं पुत्र को देखकर महिला भाव विभोर होकर रोते हुए अपने पति एवं बेटे से गले लगकर रोते हुए बालोद पुलिस का महिला एवं उसके परिवार वालो ने आभार व्यक्त किया । महिला के परिजनों के पता तलाश एवं सुरक्षित स्थान में पहुंचाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं थाना डी.लोहारा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

You cannot copy content of this page