कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन का 29 को कलम बंद आन्दोलन को सहायक शिक्षक संघ का समर्थन, छुट्टी लेकर शामिल होंगे हड़ताल में

बालोद । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में तय किया गया है कि 29 जून को राजधानी रायपुर ही नहीं, बल्कि सभी विकासखण्ड में कर्मचारी अधिकारी छुट्टी लेकर रैली निकालेंगे। इस आन्दोलन के माध्यम से कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन दो सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम भूपेश बघेल के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन देंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि 8 जून को लिए गए आपात बैठक में 29 जून को सभी विकासखण्ड में अवकाश लेकर कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया था , इसी क्रम में राज्य के कर्मचारी 29 जून को एक दिन का अवकाश लेकर कलम बंद हड़ताल करेंगे . 29 जून के आन्दोलन की तैयारी के लिए जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित कर पूरी रणनीति तैयार कर लिए है । फेडरेशन की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए पांपलेट डिजाइन कर पीडीएफ बना लिया गया है । इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन भी समर्थन देगा। सभी शिक्षक साथी अपने अपने स्कूलों से छुट्टी लेकर इस आंदोलन में शामिल होंगे। इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होगी।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने बताया केंद्र व अन्य राज्य में 34 % डीए केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी 34 प्रतिशत है . नियमानुसार जब जब केंद्र सरकार महंगाई भत्ता में वृद्धि करेगी। राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे , लेकिन छग में कर्मचारियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। केन्द्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता वर्तमान में 34% है जबकि छग के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 22 % ही है .इस प्रकार अभी केंद्र से 12 प्रतिशत कम भत्ता मिल रहा है .जिससे प्रतिमाह कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों को केंद्र के सामान 34 % महंगाई भत्ता दे दिया है ,लेकिन छग सरकार इसमें काफी पीछे है .इसी का विरोध करने के लिए एक बार फिर कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद करने जा रहे है, और अगर सरकार फिर भी हमारी जायज मांगो को नही मानी तो हम इस आंदोलन को और आगे लेकर जाएंगे।

Leave a Comment

One thought on “कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन का 29 को कलम बंद आन्दोलन को सहायक शिक्षक संघ का समर्थन, छुट्टी लेकर शामिल होंगे हड़ताल में

Comments are closed.

You cannot copy content of this page