विधायक संगीता सिन्हा के अनुशंसा पर मिली डीएमएफ से 17 निर्माण कार्यों के लिए 58 लाख 50 हजार की स्वीकृति, स्कूलों का होगा जीर्णोद्धार

बालोद। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा की सक्रियता और संवेदनशीलता के चलते अब क्षेत्र के जर्जर हो रहे स्कूल भवनों का जीर्णोद्धार होगा। खनिज न्यास निधि के तहत उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर इस फंड से अनुशंसा करते हुए क्षेत्र के जर्जर स्कूलों की दशा सुधारने बात रखी थी। जिस पर कलेक्टर ने उनकी अनुशंसा पर स्वीकृति प्रदान की है। क्षेत्र के 17 निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति दी गई है। जिसमें शाला भवन जीर्णोद्धार कार्य शामिल है। बता दें कि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के स्कूलों में जरूरी सुविधाए मुहैया कराने हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से कुल 136 स्कूलों में लगभग 10 करोड़ 98 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। श्री महोबे ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के कार्यांे के अंतर्गत स्कूलों के जीर्णोद्धार, शाला मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए स्वीकृति दी है।
इसके अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के प्राथमिक शाला मालगांव में जीर्णोद्धार कार्य, प्राथमिक शाला मुल्ले में जीर्णोद्धार कार्य, गुरूर विकासखण्ड के अंतर्गत शा.उ.मा.शा.भवन बागतराई में जीर्णोद्धार कार्य, प्राथमिक शाला कोलिहामार एवं सामुदायिक शौचालय में सामने में इंटर लाॅकिंग प्योर ब्लाक निर्माण कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला मुंजालगोंदी़ में भवन जीर्णोद्धार कार्य, खुंदनी में शासकीय प्राथमिक शाला भवन जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोहारा में सायकल स्टैण्ड निर्माण कार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कंवर में भवन जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला कपरमेटा में  भवन जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला कुलिया में भवन जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला कन्हारपुरी के भवन जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हितेकसा में  भवन जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ के भवन जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंवरो में भवन जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेरपार में भवन जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला भवन अर्जुनी में जीर्णोद्धार कार्य, शा.मा.शा. बालोदगहन के जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नरबदा में भवन जीर्णोद्धार कार्य और शासकीय प्राथमिक शाला ओनाकोना में भवन जीर्णोद्धार कार्य शामिल है। विधायक की अनुशंसा पर 17 निर्माण कार्य के लिए 58 लाख 50 हजार रुपए की डीएमएफ से स्वीकृति मिली है।

You cannot copy content of this page