यह लापरवाही ठीक नहीं? दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट का आरोपी बालोद कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर भागा

बालोद। बालोद जिले में एक बार फिर कोर्ट परिसर से मुलजिम के फरार होने की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस व जेल प्रबंधन मामले को दबाए बैठी थी और घटना का खुलासा दूसरे दिन हुआ। दरअसल में सोमवार की शाम 7:30 बजे जिला सत्र न्यायालय बालोद परिसर से एक मुलजिम आरोपी राजेंद्र कुमार बंजारे पिता गैंदलाल बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 जैतखाम चौक राजपुर चौकी करही बाजार थाना बलौदा बाजार, जिला बलौदा बाजार फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही व आरोपी की चालाकी से यह घटना हुई। जो वह चकमा देकर वहां से भाग गया। रक्षित केंद्र बालोद के सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार साहू सहित अन्य स्टाफ द्वारा 22 मुलजिम को हथकड़ी लगाकर कोर्ट आया गया था। सभी मुलजिम को वाहनों बैठाया जा रहा था तभी अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी राजेंद्र कुमार बंजारे हाथ में लगे हथकड़ी को सरकाकर हाथ को बाहर निकाल लिया और वहां से भाग गया। पुलिस ने आसपास पता तलाश किया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। शेष 21 मुल्जिमों को जेल दाखिल कर लेने के बाद संबंधित स्टाफ ने बालोद थाने में आकर घटना की रिपोर्ट लिखवाई। अब तक फरार मुलजिम का पता नहीं चल पाया है। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 386, 376(2),376 (3),4,5, (3)6 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज है। अब पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से भागने के बाद उसके खिलाफ धारा 224 का एक और मामला दर्ज किया गया है। लेकिन सवाल यह भी उठता है कि जो ड्यूटी पर तैनात थे उन लोगों ने मुल्जिमों की निगरानी में कोताही कैसे बरती है।
पीड़िता और परिवार वाले दहशत में
इधर आरोपी के कोर्ट परिसर से फरार हो जाने की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता और उनके परिवार के सदस्य दहशत में हैं। वे कल रात से ठीक सो नहीं पाए हैं। सुरक्षा के लिहाज से वे घर से निकल कर दूसरे गांव जाकर घर में पनाह लिए हैं। ताकि उन पर आरोपी हमला न कर दे। पीड़िता गुरुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। जिन्होंने अन्य जगह जाकर रात में पनाह ली। जिसके यहां उन्होंने पनाह ली उन्होंने भी सुरक्षा के लिहाज से गुरुर थाने में सूचना दे दी है। पीड़िता और परिवार के लोग दहशत में हैं कि कहीं आरोपी उनके घर ना आ धमके और कोई अनहोनी न हो।
बालोद जिले की ये खबरें भी हेडिंग पर क्लिक कर एक साथ पढ़ें